4pillar.news

Antilia Case: दिग्विजय सिंह बोले-एनआईए को मामला सौंपने का अर्थ बीजेपी से जांच कराना

मार्च 19, 2021 | by pillar

Antilia Case: Digvijay Singh said – handing over the case to NIA means getting BJP to investigate

Antilia Case: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने दावा किया है कि एनआईए के निर्देशक वाईसी मोदी के नजदीकी संबंध पीएम नरेंद्र मोदी से रहे हैं । इससे पहले वाईसी मोदी गुजरात दंगों के साथ-साथ वहां के मंत्री रहे हरेन पंड्या हत्याकांड केस से जुड़े रहे और मामले में क्लीन चिट दी ।

दिग्विजय सिंह ने Antilia मामले में एनआईए की जांच उठाये सवाल

मशहूर उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर (Antilia Case) के नजदीक जिलेटिन छड़ों से लदी कार मिलने के बाद मामले में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने एनआईए की जांच पर सवाल उठाए हैं । श्री सिंह ने कहा कि एनआईए को जांच सौंपने का मतलब बीजेपी से जांच कराना होगा । इस मामले में जैसे ही महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का बयान आया था तभी से लग रहा था कि इसे कुछ अलग ही रंग दिया जाएगा।

पूर्व सांसद ने कहा कि महाराष्ट्र में विस्फोटक मिलने की जांच एनआईए कर रही है । इसका मतलब यह पड़ताल बीजेपी कर रही है ।

कांग्रेस के नेता ने दावा किया है कि एनआईए के निदेशक वाईसी मोदी के नजदीकी संबंध प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रहे हैं । दिग्विजय सिंह ने कहा कि इसके पहले भी वाईसी मोदी गुजरात दंगों के साथ-साथ वहां पर मंत्री रहे हरेन पंड्या हत्याकांड जांच मामले से जुड़े रहे और हर मामले में क्लीन चिट दी गई ।

Antilia केस को लेकर पूर्व सीएम ने साधा निशाना

श्री सिंह ने कहा कि आरएसएस से जुड़े लोग बम धमाकों के अपराधी थे । जैसे उनकी ही जांच का जिम्मा राष्ट्रीय जांच एजेंसी को मिला , उन्हें क्लीन चिट मिल गई । दिग्विजय सिंह ने उद्योगपति अंबानी के घर के निकट 25 फरवरी को विस्फोटक सामग्री से लदी कार के बरामद होने और उसके बाद मुंबई पुलिस के अधिकारी सचिन वाजे को गिरफ्तार किए जाने एवं मुंबई पुलिस के कमिश्नर परमवीर सिंह का तबादला किए जाने को लेकर पूछे गए सवालों के जवाब में मीडिया को यह बातें कहीं ।

Antilia Case : मनसुख हिरेन मर्डर केस में ATS टीम ने 2 लोगों को किया गिरफ्तार

आपको बता दें एनआईए ने 25 फरवरी 2021 को रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के एंटीलिया आवास के पास से विस्फोटक से भरी एक कार बरामद की थी ।

RELATED POSTS

View all

view all