4PILLAR.NEWS

Latest Hindi News आज का समाचार

Crime

एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा के घर पर NIA की छापेमारी

Pradeep Sharma: रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी की बिल्डिंग एंटीलिया (Antilia case ) के पास आतंकी साजिश की झूठी कहानी रचने के आरोप में मुंबई पुलिस के पूर्व एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा  ( Pradeep Sharma ) के घर पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी ( NIA ) ने कार्रवाई की है। शर्मा पर झूठी आतंकी साजिश रचने का आरोप है।

Pradeep Sharma के घर पर NIA की छापेमारी

मशहूर उद्योगपति मुकेश अंबानी की एंटीलिया बिल्डिंग के पास आतंकी साजिश की झूठी स्टोरी बनाने के आरोप में मुंबई पुलिस के पूर्व एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने कार्रवाई की है।

एनआईए की टीम ने सुबह प्रदीप शर्मा के घर पर छापेमारी की है। इस मामले में एएसआई सचिन वाजे मुख्य साजिशकर्ता था। एंटीलिया केस में बीते साल अप्रैल माह तक पुलिस ने एक संदिग्ध महिला सहित पूर्व मुंबई पुलिस कमिश्नर परमवीर सिंह, एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा सहित कई डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस और छोटे बड़े 25 पुलिस कर्मियों का बयान दर्ज कर चुकी है। सचिन बजे को हफ्ता देने वाले कई बार और रेस्टोरेंट मालिकों से भी पूछताछ की गई है।

झूठी आतंकी साजिश

झूठी आतंकी साजिश रचने के मामले में गिरफ्तार सचिन बाजे और विनायक शिंदे के मिलने का एक महत्वपूर्ण ठिकाना वसई का फार्म हाउस था। 24 फरवरी से पहले मीटिंग में साजिश की पूरी कहानी रची गई थी। उस मीटिंग में कुछ और लोग भी शामिल हुए थे।

फर्जी सिम कार्ड का जुगाड़

जिनका नाम अभी सार्वजनिक होना बाकी है। मीटिंग के बाद ही गुजरात के फर्जी सिम कार्ड का जुगाड़ लगाया गया था कि मोबाइल नंबर से कोई जांच एजेंसी असली आरोपी तक न पहुंच पाए। फर्जी सिम कार्ड दिलाने वाले ठक्कर नाम के एक सट्टेबाज का बयान भी दर्ज किया जा चुका है।

मनसुख हिरेन की हत्या

एनआईए बता चुकी है कि बुकी नरेश गौड़ के पास एक चिट मिला है। जिसमें 14 मोबाइल नंबर लिखे थे। उनमें से 5 सिम कार्ड वाजे को दिए गए थे। बाद में इन्हीं नंबरों का इस्तेमाल पूरी साजिश को रचने के लिए किया गया था।  जिसके बाद 14 मार्च की रात मनसुख हिरेन को फोन कर बुलाने के लिए किया गया था। 4 मार्च की रात मनसुख हिरेन की हत्या कर मुंब्रा रेती बंदर में फेंक दिया गया था।

NIA की हिरासत में सचिन वाजे ने सनसनीखेज खुलासा किया था। एजेंसी के सामने वाजे ने बताया था कि आतंकी साजिश प्लांट करने के बाद जांच को रफा-दफा करने के लिए 2 लोगों के एनकाउंटर की योजना थी।

pillar

4Pillar.News एक भारतीय डिजिटल समाचार मंच है, जिसकी स्थापना 2018 में की गई थी। यह मंच मुख्यतः स्वतंत्र, निष्पक्ष और सत्यनिष्ठ पत्रकारिता पर केंद्रित है। इसके चार मुख्य स्तंभ – निष्पक्षता, सत्यता, उत्तरदायित्व और पारदर्शिता – के आधार पर इसका नाम "4Pillar" रखा गया है।www.4PillarNews राजनीति, व्यवसाय, खेल, मनोरंजन, विज्ञान, प्रौद्योगिकी, और अंतरराष्ट्रीय समाचार सहित विभिन्न विषयों पर गहन और विश्लेषणात्मक समाचार प्रस्तुत करता है। यह समाचार प्लेटफॉर्म एक जिम्मेदार मीडिया स्रोत है, जहां खबरों की सटीकता और विश्वसनीयता पर विशेष ध्यान दिया जाता है।प्लेटफॉर्म का उद्देश्य पाठकों कों को गुणवत्तापूर्ण जानकारी और समाचार प्रदान करना है, जिससे वे सशक्त बन सकें और सूचित निर्णय ले सकें। 4Pillar.News का यह भी उद्देश्य है कि यह झूठी खबरों और प्रोपेगैंडा से मुक्त वातावरण बनाए रखे।इस मंच ने अपने शुरुआती वर्षों में ही व्यापक पहचान बनाई और सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफार्मों के माध्यम से अपनी पहुंच को व्यापक किया। 4Pillar News के संपादकीय और रिपोर्टिंग टीम में अनुभवी पत्रकार, लेखकों और विश्लेषकों का समूह शामिल है, जो तटस्थ और व्यापक दृष्टिकोण से समाचारों का प्रसार करते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *