Crew 9 mission: International Space Station में फंसे सुनीता विलियम्स और बुच विल्मॉर को धरती पर वापस लाने के लिए NASA का क्रू 9 पहुंचा ISS, एस्ट्रोनॉट्स ने किया स्वागत
दिसम्बर 28, 2024 | by pillar
Crew 9 mission: ISS में फंसे Sunita Williams और Wilmore को पृथ्वी पर वापस लाने के लिए NASA का क्रू 9 मिशन लॉन्चिंग के बाद अंतराष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र में डॉक कर गया है। जहां सुनीता विलियम्स ने कमांडर Nick Hague और पूरी टीम का स्वागत किया।
सुनीता विलियम्स और बुच विल्मॉर इसी साल जून महीने में International Space Station पर 8 दिन के मिशन पर गए थे। जहां उन्हें अब कुल आठ महीने तक रहना होगा।
Crew 9 mission
दरअसल, जिस स्पेसक्राफ्ट से ये दोनों अंतरिख यात्री ISS में गए थे, उस अंतरिक्ष यान में तकनीकी खराबी के कारण दोनों का धरती पर वापस आना संभव नहीं हो पाया। अब नासा ने अंतरिक्ष स्पेस स्टेशन में फंसे हुए दोनों एस्ट्रोनॉट्स को वापस लाने के लिए कमांडर निक हेग को टीम के साथ भेजा है।
Crew 9 mission: Sunita Williams और Wilmore
अब नासा और स्पेसएक्स का Crew 9 मिशन लॉन्च हो गया है और अंतरिक्ष केंद्र में सुनीता और बुच के पास पहुंच गया है। स्पेसएक्स ड्रैगन कैप्सूल में यात्रा करके निक हेग और रूस के अंतरिक्ष यात्री Aleksandr Gorbunov रविवार को सफलतापूर्वक ISS में डॉक कर गए हैं। जिसका वीडियो नासा जॉनसन स्पेस सेंटर ने अपने एक्स हैंडल पर शेयर किया है।
Crew 9 मिशन का वीडियो
स्पेस सेंटर द्वारा शेयर किए गए वीडियो में सुनीता विलियम्स निक हेग समेत पूरी टीम का स्वागत करती हुई नजर आ रही है। वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें।
बता दें, सुनीता विलियम्स और बुच विल्मॉर अगले साल फरवरी महीने में धरती पर लौटेंगे। दोनों को ISS से वापस लाने के लिए अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने निक हेग की कमांड में एक टीम भेज दी है, जो आज सोमवार सुबह अंतरिक्ष केंद्र में डॉक कर गई है।
अंतराष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र के कमांडर Nick Hague और रुसी एस्ट्रोनॉट Aleksandr Gorbunov, सुनीता और बुच के साथ अंतरिक्ष में रहेंगे और वहां वैज्ञानिक प्रयोग करेंगे। जबकि टीम के बाकी सदस्य स्पेसएक्स क्राफ्ट से वापिस आ जाएंगे।
RELATED POSTS
View all