CBSE ने दिल्ली और राजस्थान समेत दशभर में 21 स्कूलों की मान्यता रद्द कर दी है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने ये एक्शन स्कूल के नाम पर हो रहे फर्जीवाड़े के खिलाफ लिया है।
CBSE ने 21 स्कूलों की मान्यता रद्द की
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने स्कूल के नाम पर हो रहे फर्जीवाड़े के खिलाफ सख्त एक्शन लिया है। बोर्ड ने 21 फर्जी स्कूलों की मान्यता रद्द कर दी है। CBSE ने दिल्ली के 16 और राजस्थान के 5 स्कूलों की मान्यता रद्द की है।
CBSE ने दिल्ली के 16 स्कूल बंद किए
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने दिल्ली में चल रहे जिन गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों की मान्यता रद्द की है, उनके नाम निम्लिखित प्रकार हैं।
- मुंडका स्थित एमआर भारती सीनियर सेकंडरी स्कूल
- नरेला स्थित खेमो देवी पब्लिक स्कूल
- दी विवेकानंद पब्लिक स्कूल
- संत ज्ञानेश्वर मॉडल पब्लिक स्कूल
- सुल्तानपुरी का पीढ़ी मॉडल स्कूल
- खंजवाल स्थित सिद्धार्थ पब्लिक स्कूल
- राहुल पब्लिक स्कुल
- चंद्र विहार स्थित विद्या भारती निकेतन पब्लिक स्कूल
- नांगलोई स्थित यूएसएम पब्लिक सेकेंडरी पब्लिक स्कूल
- एसजीएन पब्लिक स्कूल
- एमडी मेमोरियल पब्लिक स्कूल
- आरडी इंटरनेशनल पब्लिक स्कुल
- हीरालाल पब्लिक स्कूल
- रोहिणी स्थित हंसराज मॉडल पब्लिक स्कूल
- बीआर इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल
- केआरडी इंटरनेशनल स्कूल
CBSE ने राजस्थान में 5 स्कूलों की मान्यता रद्द की
दिल्ली के 16 के साथ साथ सीबीएसई ने राजस्थान के 5 स्कूलों की मान्यता रद्द की है। जिन स्कूलों की मान्यता रद्द हुई है, उनके नाम निम्न लिखित हैं।
- सीकर का प्रिंस उच्च माध्यमिक शिक्षा विद्यालय
- कोटा स्थित शिव ज्योति कान्वेंट स्कूल
- सीकर स्थित विद्या भारती पब्लिक स्कूल
- लार्ड बुद्धा पब्लिक स्कूल
- एलबीएस पब्लिक स्कूल
शिक्षा बोर्ड ने बताई ये वजह
राजस्थान और दिल्ली में कागजों पर चल रहे 21 स्कूलों के संचालन पर सीबीएसई ने बैन लगा दिया है। इन स्कूलों में छात्रों के दाखिले तो किए जाते थे लेकिन शैक्षणिक क्लासें नहीं लगती है। इनमें से कुछ स्कूल ऐसे थे, जिनके पास साइंस लैब, कंप्यूटर लैब और लाइब्रेरी नहीं थी। शिक्षा बोर्ड के मानकों की शर्तों को पूरा न कर पाने के कारण इन स्कूलों की मान्यता रद्द की गई है।