4pillar.news

Priyanka Chopra ने Citadel S2 की टीम का किया धन्यवाद, सेट से शेयर की खूबसूरत तस्वीरें  

नवम्बर 13, 2024 | by pillar

Priyanka Chopra wraps up shooting for Citadel S2

Priyanka Chopra ने हाल ही में Citadel S2 के सेट से कंई प्यारी सी तस्वीरें शेयर की है। इन तस्वीरों को शेयर करते  हुए एक्ट्रेस ने अपनी पूरी टीम और क्रू का धन्यवाद किया है।

प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और रिचर्ड मैडेन (Richard Madden) की सीरीज सिटाडेल को दर्शकों का खूब प्यार मिला था। पहले सीजन की सफलता के बाद अब प्रियंका इस सीरीज के दूसरे सीजन की शूटिंग कर रही थी। वहीं अब पीसी ने सिटाडेल सीजन 2 की शूटिंग पूरी कर ली है। हाल ही में एक्ट्रेस ने सेट से कुछ प्यारी सी तस्वीरें शेयर करते हुए फैंस को इसकी जानकारी दी है।

Priyanka Chopra Citadel S2 टीम के साथ

दरअसल हाल ही प्रियंका चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से कुछ तस्वीरें शेयर की है। इन तस्वीरों में पीसी को सिटाडेल की टीम और क्रू मेंबर्स के साथ देखा जा सकता है। वहीं इन तस्वीरों में प्रियंका की बेटी मालती मैरी भी उनके साथ नजर आ रही है।

पीसी ने सिटाडेल 2 की टीम का किया शुक्रिया

इन फोटोज को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, “मेरी जॉब में, उन लोगों के बिना कुछ भी संभव नहीं है जिनसे आप कार्यस्थल पर घिरे रहते है और जो हर प्रोजेक्ट में आपको सपोर्ट करते है। ये लोग एक एक्टर का एक्सपीरियंस बना और बिगाड़ सकते है। बेशक, प्रत्येक प्रोजेक्ट में सैंकड़ों लोग शामिल होते है, जो क्रू में योगदान देते है। विशेष रूप से इस प्रोजेक्ट में 400 से भी अधिक लोगों के क्रू का दावा किया जाता है।”

एक्ट्रेस ने आगे लिखा, “यह सिटाडेल सीजन 2 की मेरी मैजिकल टीम है (कुछ गायब है)। हेयर से लेकर मेकअप, वार्डरोब, मैनेजमेंट, ट्रांसपोर्ट, अस्सिस्टेंट्स और बच्चे की देखभाल तक। यदि आप लोगों ने मेरा समर्थन नहीं किया होता तो मैं इस साल दो फिल्में और एक सीजन का अंत नहीं देख पाती। आप सभी का फिर से धन्यवाद। आइये इस सीजन का फिल्मांकन एक धमाके के साथ समाप्त करें।”

यह भी पढ़े : प्रियंका चोपड़ा ने शेयर की अपनी बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें, पति निक जोनास ने दिया ये खास सरप्राइज 

RELATED POSTS

View all

view all