Amitabh Bachchan Birthday : 82 साल के हुए अमिताभ बच्चन, प्रियंका चोपड़ा से लेकर संजय दत्त तक बॉलीवुड सितारों ने यूँ दी बिग बी को बधाई 

Amitabh Bachchan Birthday : अमिताभ बच्चन का आज 82वां बर्थडे है। इस खास मौके पर कंई बॉलीवुड सितारों ने उन्हें बधाई दी है।

बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन  (Amitabh Bachchan) आज 82 साल के हो गए है। इस खास मौके पर उनके फैंस उन्हें शुभकामनाएँ दे रहे है। वहीं बॉलीवुड के कंई एक्टर्स ने भी सोशल मीडिया कर जरिए बिग बो को बर्थडे विश किया है। प्रियंका चोपड़ा, अजय देवगन और संजय दत्त सहित कंई सितारों ने बिग बी संग तस्वीरें शेयर की है।

Amitabh Bachchan के बर्थडे पर प्रियंका चोपड़ा ने शेयर किया ये पोस्ट

प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में अपनी इंस्टा स्टोरी पर बिग बी संग एक थ्रोबैक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, “हैप्पी बर्थडे मिस्टर बच्चन। आपको हर रोज सेलिब्रेट किया जाता है।”

Amitabh Bachchan Birthday Priyanka Chopra

कियारा अडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा

कियारा अडवाणी ने अमिताभ बचन संग एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘वन एंड ओनली अमिताभ बच्चन सर, हैप्पी बर्थडे। आपको ढेर सारी शुभकामनाएँ, आपका स्वास्थ्य अच्छा रहे और आपको ढेर सारा प्यार।” वहीं सिद्धार्थ मल्होत्रा ने भी बिग बी को बर्थडे विश किया है। सिद्धार्थ ने लिखा, “हैप्पी बर्थडे वन एंड ओनली अमिताभ बच्चन सर। आपकी अनमैच्ड एनर्जी और कला दशकों से हमारा मनोरंजन करते आ रही है और आप अब भी हर रोज हमें प्रेरित करते है। आपके साथ कुछ पल बिताकर आभारी हूँ। आपके ढेर सारा प्यार और रिस्पेक्ट।”

kiara advani and sidharth malhotra wishe amitabh bachchan on his birthday

अजय देवगन ने शेयर किया थ्रोबैक वीडियो

अजय देवगन ने एक थ्रोबैक वीडियो शेयर करते हुए उन्हें बधाई दी है। अजय ने लिखा, अमिताभ बच्चन, ये नाम तो कोई भूलकर भी भूल नहीं सकता। हैप्पी बर्थडे सर।” वहीं काजोल ने लिखा, “हैप्पी बर्थडे अमित जी, आपने अपने अनमैच्ड टैलेंट, ग्रेस और डेडिकेशन से हम सब को प्रेरित किया है। मैं आपके अच्छे स्वास्थ्य और खुशी की कामना करती हूँ। आप जैसे दिग्गज है वैसे ही चमकते रहें।”

amtiabh bachchan birthay ajay devgan and kajol

विक्की कौशल 

विक्की कौशल ने भी Amitabh Bachchan की एक तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें बर्थडे विश किया है। विक्की ने लिखा, “द वन एंड ओनली। आपको जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएँ सर।”

amitabh bachchan and vicky kausahl

संजय दत्त ने Amitabh Bachchan संग शेयर की थ्रोबैक तस्वीर

संजय दत्त अमिताभ बच्चन संग एक थ्रोबैक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “हैप्पी बर्थडे अमित जी। लव एंड रिस्पेक्ट।”

sanjay dutt and amitabh bahchan

यह भी पढ़े : Amitabh Bachchan Birthday: केबीसी के मंच पर मनाया गया अमिताभ बच्चन का 81वां बर्थडे, भावुक हुए बिग बी के छलके आंसु 

pillar

4Pillar.News एक भारतीय डिजिटल समाचार मंच है, जिसकी स्थापना 2018 में की गई थी। यह मंच मुख्यतः स्वतंत्र, निष्पक्ष और सत्यनिष्ठ पत्रकारिता पर केंद्रित है। इसके चार मुख्य स्तंभ – निष्पक्षता, सत्यता, उत्तरदायित्व और पारदर्शिता – के आधार पर इसका नाम "4Pillar" रखा गया है।www.4PillarNews राजनीति, व्यवसाय, खेल, मनोरंजन, विज्ञान, प्रौद्योगिकी, और अंतरराष्ट्रीय समाचार सहित विभिन्न विषयों पर गहन और विश्लेषणात्मक समाचार प्रस्तुत करता है। यह समाचार प्लेटफॉर्म एक जिम्मेदार मीडिया स्रोत है, जहां खबरों की सटीकता और विश्वसनीयता पर विशेष ध्यान दिया जाता है।प्लेटफॉर्म का उद्देश्य पाठकों कों को गुणवत्तापूर्ण जानकारी और समाचार प्रदान करना है, जिससे वे सशक्त बन सकें और सूचित निर्णय ले सकें। 4Pillar.News का यह भी उद्देश्य है कि यह झूठी खबरों और प्रोपेगैंडा से मुक्त वातावरण बनाए रखे।इस मंच ने अपने शुरुआती वर्षों में ही व्यापक पहचान बनाई और सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफार्मों के माध्यम से अपनी पहुंच को व्यापक किया। 4Pillar News के संपादकीय और रिपोर्टिंग टीम में अनुभवी पत्रकार, लेखकों और विश्लेषकों का समूह शामिल है, जो तटस्थ और व्यापक दृष्टिकोण से समाचारों का प्रसार करते हैं

pillar has 1868 posts and counting. See all posts by pillar

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *