Jheel Mehta Wedding : तारक मेहता का उल्टा चश्मा में सोनू का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस झील मेहता जल्द ही शादी करने वाली है। हाल ही में झील की वेडिंग डेट और…
पॉप्यूलर सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में छोटी सोनू का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस झील मेहता (Jheel Mehta) आज काफी बड़ी हो गई है। झील जल्द ही अपने बॉयफ्रेंड आदित्य दुबे संग शादी करने वाली है। हाल ही में एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी शादी की तारीख और अन्य जानकारी शेयर की है।
Jheel Mehta जल्द करेंगी शादी
दरअसल ई टाइम्स से बातचीत के दौरान झील मेहता अपने वेडिंग प्लान्स पर बात की। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने अपनी शादी की डेट भी रिवील कर दी है। झील ने कहा कि, ‘मैं कंई दिनों से इस दिन का इंतजार कर रही थी और अब जब ये दिन करीब आ रहा है तो खुशी के साथ एक्साइटमेंट भी है। हमारी शादी में ट्रेडिशन और मॉडर्न स्टाइल का मिक्स होगा। हम मॉडर्न टच देते हुए अपनी संस्कृति का भी सम्मान करना चाहते थे। हम दोनों के लिए ये काफी मायने रखता है।”
Jheel Mehta और आदित्य दुबे की शादी की तारीख
शादी को लेकर घबराहट के बारे में बातचीत करते हुए झील ने कहा, “सब कुछ अनरियल लग रहा है। यह एक एक्साइटिंग जर्नी रही है और आगे की लाइफ के लिए मैं काफी खुश हूँ। हम एक पति-पत्नी के रूप में नए साल में कदम रखेंगे।” बता दे कि झील मेहता और आदित्य दुबे 28 दिसंबर 2024 को शादी करने वाले है।
आदित्य ने खास अंदाज में किया था प्रपोज
बता दे कि बीते साल आदित्य दुबे ने बेहद ही रोमांटिक अंदाज में झील को प्रपोज किया था। एक्ट्रेस ने इस दौरान का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया था।
यह भी देखें : TMKOC की सोनू ने समंदर किनारे रोमांटिक अंदाज में किया मंगेतर को प्रपोज, देखिए खूबसूरत तस्वीरें
Şişli su kaçak tespiti Şişli’deki ofisimizde ciddi bir su kaçağı vardı. Testo termal kameralarıyla hızlıca buldular. https://faithbudy.com/ustaelektrikci