अभिनेता आलोक नाथ के खिलाफ हुआ रेप केस दर्ज

हिंदी सिनेमा जगत के मशहूर अभिनेता के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज की गई है। ये एफआईआर निर्माता विनता नंदा ने दर्ज करवाई है। नंदा ने आरोप लगाया है कि  १९ साल पहले आलोकनाथ ने उनका रेप किया था।

अक्टूबर महीने में अपनी फेसबुक पोस्ट के जरिए मिस नंदा ने अभिनेता आलोक नाथ पर यौन उत्पीड़न और बलात्कार का आरोप लगाया था। 

अभिनेता आलोक  नाथ ने इस आरोप को सिरे से ख़ारिज करते हुए मिस नंदा के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज किया था। उन्होंने मिस नंदा से माफ़ी मांगने के साथ साथ मानहानि की रकम एक रूपये के रूप में लेने की शर्त रखी थी।

आलोकनाथ पर पहले भी दो अभिनेत्रियों ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया हुआ है। मिस नंदा ने अपने पोस्ट में लिखा था कि  १९९० के दशक में एक टेलीविज़न धारावाहिक में दोनों ने इकट्ठे काम किया था,उस समय अभिनेता नाथ ने उनके साथ शारीरिक उत्पीड़न और रेप किया था।

Bollywood Movie बाटला हाउस का पहला गाना ‘ओ साकी-साकी हुआ रिलीज, देखें नोरा फतेही का धांसू डांस

आपको बताते चलें,ऐसे केस दिन प्रति दिन #MeeToo कैंपेन  की वजह से सामने आ रहे हैं.बीते दिनों तनुश्री दत्ता ने भी साल 2000 में अभिनेता नाना पाटेकर पर फिल्म की शूटिंग का दौरान यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था, जिसको नाना ने झूठा बताते हुए ख़ारिज कर  दिया था।

इसी #MeeToo कैंपेन की वजह से बीजेपी के मंत्री एमजे अकबर पर कई  महिलाओं ने यौन उत्पीड़न और रेप के आरोप लगाए। बाद में उनको अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा।

4PN HINDI
Whatsapp Channel
Telegram channel

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *