Anupamaa के सेट पर हुआ बड़ा हादसा, करंट लगने से हुई इस खास शख्स की मौत 

टीवी के मशहूर शो अनुपमा (Anupamaa) के सेट पर एक बड़ा हादसा हो गया है। दरअसल इस शो की शूटिंग के दौरान करंट लगने से एक सख्श की मौत

टीवी का मशहूर सीरियल Anupamaa बीते कुछ दिनों से नेगिटिव वजह से चर्चा में बना हुआ है। वहीं अब इस शो को लेकर एक बुरी खबर सामने आ रही है। दरअसल इस सीरियल के सेट पर दिल दहला देने वाला हादसा हो गया है, जिसमें एक व्यक्ति की जान चली गई है।

Anupamaa के सेट पर हुई मौत

रिपोर्ट्स सेट के मुताबिक 14 नवंबर को अनुपमा के सेट पर पर दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। दरअसल सेट पर करंट लगने से एक क्रू मेंबर की मौत हो गई है, जिसने सभी को झकझोर के रख दिया। ये दुर्घटना तब हुई जब सभी क्रू मेंबर्स कुछ तकनीकी दिक्कत होने के कारण सभी चीजों मैनेज कर रहे थे, वहीँ तभी एक क्रू मेंबर बिजली के संपर्क में आ गया और मौके पर ही उसकी उसकी मौत हो गई।

बता दे कि दो दिन पहले हुई इस घटना पर अभी तक मेकर्स और चैनल ने चुप्पी साध रखी है। अभी तक न तो निर्मताओं और ना ही शो के किसी कलाकार ने इस बारे में ऑफिशियली कुछ कहा है।

लगातार गिर रही Anupamaa की टीआरपी

बता दे कि यह शो पिछले कुछ समय से कंई नेगिटिव कारणों से चर्चा में बना हुआ है। कुछ समय में कंई एक्टर्स ने इस शो को अलविदा कह दिया है, जिसके लिए कंई लोगों ने रुपाली गांगुली को जिम्मेदार ठहराया है। वहीं बीते दिनों रुपाली की सौतेली बेटी ने भी उनपर कंई आरोप लगाए थे, जिसकी वजह से भी इस शो की टीआरपी पर काफी असर पड़ा है।

यह भी देखें : रुपाली गांगुली के पति ने शेयर की थ्रोबैक तस्वीर, 21 साल पहले ऐसी दिखती थी टीवी की ‘अनुपमा’

1 thought on “Anupamaa के सेट पर हुआ बड़ा हादसा, करंट लगने से हुई इस खास शख्स की मौत ”

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top