4pillar.news

Arbaaz Khan और Sshura Khan ने फर्स्ट वेडिंग एनिवर्सरी से पहले कराया रोमांटिक फोटोशूट, तस्वीरें देख लोगों ने किए ऐसे कमेंट 

नवम्बर 26, 2024 | by pillar

Arbaaz Khan and Sshura Khan romantic photoshoot

सलमान खान के छोटे भाई Arbaaz Khan ने Sshura Khan से पिछले साल दिसंबर में शादी रचाई थी। वहीं अब दोनों ने अपनी फर्स्ट वेडिंग एनिवर्सरी से पहले रोमांटिक फोटोशूट कराया है…

बॉलीवुड एक्टर अरबाज खान (Arbaaz Khan) ने मलाइका अरोड़ा से तलाक के बाद पिछले साल शूरा खान (Sshura Khan) से शादी रचाई थी। बता दे कि अरबाज ने 24 दिसंबर को अपनी बहन अर्पित शर्मा के घर पर शूरा से निकाह किया था। वहीं अब जल्द ही इनकी शादी को एक साल पूरा होने वाला है। अपनी फर्स्ट वेडिंग एनिवर्सरी से पहले अरबाज और शूरा ने एक रोमांटिक फोटोशूट कराया है।

Arbaaz Khan और Sshura Khan का रोमांटिक फोटोशूट

दरअसल हाल ही में अरबाज और शूरा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से कुछ तस्वीरें शेयर की है। इन तस्वीरों में दोनों मैचिंग ऑउटफिट पहने ट्विनिंग करते नजर आ रहे है। अरबाज ने जहां लाइट पिंक और वाइट कुर्ता पायजामा पहना हुआ है। वहीं शूरा भी साड़ी पहने काफी खूबसूरत लग रही है। तस्वीरों में दोनों की केमेस्ट्री देखने लायक है। वहीं इन फोटोज को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “जस्ट बींग अस।”

लोगों ने किया रिएक्ट

अरबाज और शूरा की ये तस्वीरें देख सोशल मीडिया यूजर खूब रिएक्ट कर रहे है। सिंगर हर्षदीप कौर ने लिखा, ‘रब ने बना दी जोड़ी।’ मानव विज ने लिखा, ‘माशाअल्लाह।’ वहीं एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘बहुत खूबसूरत।’ एक ने लिखा, ‘अल्लाह आप दोनों को खुश रखे।’ कंई अन्य फैंस ने भी इसी तरह के कमेंट किए है।

यह भी देखें : अरबाज खान ने पत्नी शूरा खान के बर्थडे पर शेयर रोमांटिक तस्वीर, कहा- ‘मैं तुम्हारे साथ बूढ़ा होना चाहता हूँ’

RELATED POSTS

View all

view all