4pillar.news

धनश्री वर्मा संग अफेयर की खबरों पर कोरियोग्राफर प्रतीक उतेकर ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘एक फोटो की वजह से…’

जनवरी 8, 2025 | by pillar

pratik utekar break silence on relationship with dhanashree verma

धनाश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल इन दिनों अपने शादीशुदा जिंदगी को लेकर चर्चा में बने हुए है। वहीं इन सब के बीच धनश्री की कोरियोग्राफर प्रतीक उतेकर के साथ एक फोटो काफी वायरल…

भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा को लेकर कहा जा रहा है कि दोनों की शादीशुदा जिंदगी ठीक नहीं चल रही है और दोनों जल्द ही तलाक लेने वाले है। इन सब के बीच धनश्री की एक फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। इस फोटो में वे कोरियोग्राफर प्रतीक उतेकर के साथ काफी क्लोज नजर आ रही है। फोटो में प्रतीक उन्हें पीछे से हग करते नजर आ रहे है। वहीं इस फोटो के वायरल होने के बाद लोग प्रतीक को काफी भला-बुरा कह रहे है और उन्हें चहल और धनश्री के तलाक का जिम्मेदार बता रहे है।

धनश्री वर्मा संग अफेयर की खबरों पर कोरियोग्राफर प्रतीक उतेकर ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 'एक फोटो की वजह से...'

यह भी पढ़े: क्या युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा ले रहे तलाक, इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को किया अनफॉलो तो लोग लगा रहे कयास 

प्रतीक उतेकर ने धनश्री वर्मा संग वायरल फोटो पर तोड़ी चुप्पी

वहीं अब प्रतीक ने इन सब खबरों पर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “दुनिया कितनी फ्री है स्टोरी बनाने में, कमेंट करने में और DM करने में और वो भी सिर्फ एक फोटो को लेकर, जो उन्होंने देखी है। बड़े हो जाओ दोस्तों।”

झलक दिखलाजा के दौरान की है ये फोटो

बता दे कि सोशल मीडिया पर प्रतीक उतेकर और धनश्री वर्मा की जो तस्वीर वायरल हो रही है वो डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखलाजा’ के दौरान की है। इस फोटो में दोनों मुस्कुराते हुए पोज देते नजर आ रहे है।

यह भी पढ़े: धनश्री वर्मा ने श्रेयस अय्यर के साथ किया शानदार डांस,कदम से कदम मिलाते नजर आए दोनों

यह भी पढ़े: Video: जोस बटलर ने हिंदी में गाना गाकर युजवेंद्र चहल को सेक्सी बताकर लिए मजे

RELATED POSTS

View all

view all