4pillar.news

Kangana Ranaut ने ‘इमरजेंसी’ की रिलीज से पहले Anupam Kher की माँ दुलारी से लिया आशीर्वाद 

जनवरी 10, 2025 | by pillar

kangana-ranaut-take-blessings-from-anupam-kher-mother-dulari-kher

Kangana Ranaut ने ‘इमरजेंसी’ की रिलीज से पहले अनुपम खेर की माँ दुलारी खेर से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने…

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म इमरजेंसी (Emergency) को लेकर चर्चा में बनी हुई है। वहीं फिल्म की रिलीज से पहले कंगना अनुपम खेर के घर पहुंची। बता दे कि अनुपम ने भी इस फिल्म में अहम रोल निभाया है। वहीं इस दौरान कंगना ने अनुपम खेर की माँ दुलारी खेर से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया।

Kangana Ranaut ने Anupam Kher की माँ से लिया आशीर्वाद

अनुपम खेर ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में कंगना दुलारी खेर से बातचीत करते नजर आ रही है। वीडियो में अनुपम अपनी माँ से कहते है, ‘मैंने आपको अच्छे कपड़े पहनने को बोला था। मैंने बताया था ना कि कंगना आ रही है। दुलारी उन्हें कहती है-‘कपड़ों से क्या होता है, दिल अच्छा होना चाहिए।’ वहीं तभी कंगना भी अनुपम को टोकते हुए कहती है कि ‘ये अच्छी लग रही है, मेरी मम्मी भी ऐसे ही कपड़े पहनती है।’  इसके बाद दुलारी कंगना को उनकी अपकमिंग फिल्म इमरजेंसी के लिए खूब आशीर्वाद देती है।

इस प्यारे से वीडियो को शेयर करते हुए अनुपम ने लिखा, ‘कंगना और दुलारी, पहाड़ों की दो सशक्त महिलाएँ। कुछ दिनों पहले कंगना ने अचानक डिसाइड किया कि वे माँ से आशीर्वाद लेना चाहेंगी। माँ को तैयार होने का मौका नहीं मिला, इस बात के लिए मैंने उन्हें बहुत चिढ़ाया। लेकिन दुलारी ने कंगना को भरपूर प्यार और आशीर्वाद दिया। इसी बहाने मेरी खूबसूरती का जिक्र भी हुआ। माँ का बेहतरीन डायलॉग कपड़ों से क्या होता है दिल अच्छा होना चाहिए।”

कब रिलीज होगी इमरजेंसी

बता दे कि कंगना रनौत की फिल्म 17 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी का किरदार निभाया है। कंगना के अलावा इस फिल्म में अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, महिमा चौधरी और दिवंगत अभिनेता सतीश कौशिक सहित कंई सितारे नजर आएँगे।

यह भी देखें: Video : अनुपम ख़ैर को माँ दुलारी से पड़ी जोरदार डांट, देखिये एक्टर की माँ ने क्यों मांगे 20 हजार लाख रूपये 

RELATED POSTS

View all

view all