Damoh:बच्ची बुधवार शाम को अपने घर के पास खेल रही थी। इसके बाद लापता थी और आज सुबह घायल अवस्था में मिली। बच्ची को जबलपुर इलाज के लिए ले जाया गया।
Damoh में 6 साल की बच्ची का रेप
पुलिस अधिकारी हेमंत सिंह चौहान ने बताया , ” बच्ची के साथ रेप किया गया है। उसकी आँखों पर गंभीर चोटें हैं। इस मामले में कई संदिग्ध लोगों से पूछताछ की गई है ,मिली जानकारी के आधार पर जाँच आगे बढ़ा रहे हैं। ”
लिस बच्ची को परिवार के साथ जबलपुर लेकर गई
दमोह पुलिस बच्ची को परिवार के साथ जबलपुर लेकर गई है। जहाँ उसका इलाज चल रहा है। बच्ची के साथ हुए घिनौने दुष्कर्म की घटना पर एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपराधी को जल्द से जल्द पकड़ने के निर्देश दिए हैं।
दुष्कर्म की घटना शर्मनाक
शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीटर पर लिखा ,” दमोह जिले में एक मासूम बिटिया के साथ हुई दुष्कर्म की घटना शर्मनाक और दुर्भाग्यपूर्ण है। मैंने घटना का संज्ञान लेकर अपराधी को जल्द से जल्द पकड़ने के निर्देश दिए हैं। उस दरिंदे को सख्त से सख्त सजा दी जाएगी। बिटिया के समुचित इलाज में किसी भी तरह की कमी नहीं आने दी जाएगी।”
- ये भी पढ़ें: पुलिस ने सुलझाई ISRO वैज्ञानिक सुरेश कुमार हत्याकांड की गुत्थी,जानिए कौन है अपराधी
- बाबा तरसेम सिंह की हत्या के मुख्य आरोपी अमरजीत सिंह को हरिद्वार पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर किया, दूसरा अपराधी फरार
- जिस शख्स को मुर्दा समझकर दफनाया वो वापिस जिंदा घर लौट आया
- अनिल अंबानी और विजय माल्या इस वजह से हो रहे हैं ट्रेंड
- मैं चोर नहीं, भगौड़ा हूं; विजय माल्या ने किए चौंकाने वाले खुलासे
- Thug Life Movie Review: सिनेमाघरों में जाने से पहले जरूर पढ़ें ‘ठग लाइफ’ फिल्म की समीक्षा
- धनी राम मित्तल; एक शातिर चोर, जज बनकर दी थी हजारों को जमानत, पढ़ें नटवरलाल के कारनामें