4pillar.news

Pulwama Attack: जम्मू कश्मीर के बनिहाल में सीआरपीएफ काफिले पर हमला

मार्च 30, 2019 | by

Big news: CRPF convoy attacked in Jammu and Kashmir’s Banihal

Pulwama Attack: 14 फरवरी को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर जैश ने कार बम से हमला किया था। इस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। जिसके जवाब में भारत ने पाकिस्तान के बालाकोट पर हवाई हमला किया था। इस हमले में चरमपंथी संगठन जैश के कई ठिकाने नष्ट हो गए थे।

हालांकि,पाकिस्तान ने हवाई हमले के दौरान भारत के विंग कमांडर अभिनंदन को हिरासत में ले लिया था। लेकिन बाद में उसे मात्र 56 घंटे बाद छोड़ दिया था। अभिनंदन आजकल अपनी छुटियाँ श्रीनगर में बिता रहे हैं।

आज शनिवार को लगभग दस बजकर तिस मिनट के आसपास जम्मू के बनिहाल में सीआरपीएफ के काफिले के पास एक सिविल कार में बम धमाका हुआ। ये धमाका उस समय हुआ जब सीआरपीएफ का काफिला गुजर रहा था। धमाके के बाद कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई। इस धमाके में सीआरपीएफ के काफिले की एक बस के पिछले हिस्से में मामूली सी क्षति हुई। फ़िलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं। हमले की जिम्मेदारी
अभी तक किसी संगठन ने नहीं ली है।

मुख्य बिंदु – धमाका कार में रखे गैस सिलेंडर की वजह से हुआ बताया जा रहा है। कार के ड्राइवर का अभी तक कोई अता-पता नहीं है। सुरक्षा एजेंसियों ने इलाके को घेरकर छानबीन शुरू कर दी है। हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

RELATED POSTS

View all

view all