India Pakistan War: खाद्य सुरक्षा को लेकर चिंता न करें- भारत सरकार

पाकिस्तान से बढ़ते तनाव के बीच सरकार का जनता को आश्वाशन, कहा- खाद्य पदार्थों को लेकर चिंता न करें, हमारे पास पर्याप्त भंडार 

India Pakistan War: कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने एक पत्र लिखते हुए जनता को सूचित किया है कि वे खाने की सामग्री को लेकर कोई भी चिंता न करें। देश में खाद्य पदार्थों के पर्याप्त भंडार मौजूद है।

पाकिस्तान से बढ़ते तनाव के बीच देश में इन दिनों युद्ध जैसा माहौल बना हुआ है। वहीं ऐसी नाजुक स्थिति (India Pakistan War) में जनता खाने की सामग्री को लेकर घबराए नहीं, इसके लिए सरकार ने एक पत्र लिखते हुए सभी को आश्वाशन दिया है। इस पत्र में बताया गया है कि देश में खाद्य पदार्थो की कोई कमी नहीं है। ऐसे में जनता को खाद्य सुरक्षा के लिए चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है।

India Pakistan War के बीच सरकार का जनता को आश्वाश्न

दरअसल हाल ही में कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा एक पत्र जारी करते हुए आम जनता को आश्वाशन दिया गया है। इस पत्र में लिखा है, “वर्तमान परिस्थिति में देश की खाद्य सुरक्षा को लेकर किसी भी नागरिक को चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है। हमारे पास धान, गेहूं, दालों फल और सब्जियों की पर्याप्त मात्रा उपलब्ध है। देशभर में किसानों से फसल की खरीद सुचारु रूप से जारी है और अनाज से लेकर बागवानी तक, सभी क्षेत्रों में उत्पादन लक्ष्य से ऊपर है।”

“हर खेत तक जरुरी जानकारी, संसाधन और समर्थन पहुँचाने की दिशा में सतत समीक्षा और समन्वय किया जा रहा है। किसान, वैज्ञानिक और प्रशाशन तीनों एकजुट है। माननीय केंद्र कृषि एवं किसान कल्याण तथा ग्रामीण विकास मंत्री श्री शिवराज चौहान ने विश्वाश दिलाया है हम पूरी तरह से तैयार है।”

India Pakistan War government assures people not to worry about food items

हमारे अन्न भंडार पूर्ण है- शिवराज सिंह चौहान

इससे पहले केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक पोस्ट शेयर करते हुए जनता को आश्वाशन दिया था। उन्होंने अपने इस पोस्ट में लिखा, “सीमा पर जवान और खेतों में किसान तैयार है। हमारे अन्न भंडार पूर्ण है। इस वर्ष बंपर उत्पादन हुआ है और आने वाली फसल के लिए भी स्थितियां अनुकूल है। किसी भी आपात स्थिति या आपदा के समय देशवाशी निश्चिंत रहे। हम तैयार है, सक्षम है और देश सेवा के लिए संकल्पित है।”

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top