Yuvraj Singh tells Sania Mirza retirement story : युवराज सिंह ने हाल ही में सानिया मिर्जा के पॉडकास्ट में क्रिकेट से संन्यास लेने के पीछे की असली कहानी का खुलासा किया है।
Yuvraj Singh ने Sania Mirza को सुनाई रिटायरमेंट की कहानी
पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह ने टेनिस स्टार सानिया मिर्जा के यूट्यूब पॉडकास्ट में क्रिकेट से संन्यास लेने के पीछे की असली कहानी का खुलासा किया है। पॉडकास्ट में उन्होंने रिटायरमेंट लेने के कारणों का भी खुलासा किया है। यह पॉडकास्ट हाल ही में रिलीज हुआ है। जिसमें युवी ने अपने भावनात्मक संघर्ष को बहुत बेबाकी से साझा किया है।
Yuvraj Singh का क्रिकेट से संन्यास
युवराज सिंह ने जून 2019 में अंतराष्ट्रीय क्रिकेट और IPL से संन्यास लेने की घोषणा की थी।उनका यह फैसला 2019 में क्रिकेट के विश्व वनडे कप के दौरान आया था। उस समय उन्हें भारतीय क्रिकेट टीम में जगह नहीं मिली थी। उन्हें नंबर-4 स्लॉट के लिए विचार किया जा रहा था लेकिन उनका चयन नहीं हुआ। उनका आखिरी अंतराष्ट्रीय मैच 30 जून 2017 को एंटीगुआ में वनडे मैच वेस्टइंडीज के साथ था। इस मैच में उन्होंने 39 रन बनाए थे। 2019 में वे मुंबई इंडियंस के लिए अपना आखिरी आईपीएल मैच खेले थे। इसके बाद उन्होंने क्रिकेट के आईपीएल और अंतराष्ट्रीय फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था।
Yuvraj Singh ने सानिया मिर्जा को बताई संन्यास की कहानी
उन्होंने सानिया मिर्जा के पॉडकास्ट में कहा ,” मैं खेल का आनंद नहीं ले पा रहा था। जब मजा नहीं आ रहा था तो खुद से सवाल करने लगा कि आखिर क्रिकेट क्यों खेल रहा हूँ। ” उन्होंने आगे कहा ,”मुझे सपोर्ट महसूस नहीं हो रहा था। मुझे सम्मान महसूस नहीं हो रहा था। मुझे टीम मैनेजमेंट से माहौल और इज्जत नहीं मिल रही थी। “2017 चैंपियंस ट्रॉफी के बाद टीम से बाहर होने के बाद वे मानसिक और शारीरिक रूप से थक चुके थे।
Yuvraj Singh को हो रही थी मानसिक तकलीफ
Yuvraj Singh ने कहा,” मैं इससे ज्यादा कुछ नहीं कर सकता था, न मेंटली और न फिजिकली। यह मुझे दुख पहुंचा रहा था।” उन्होंने कहा कि क्रिकेट ने उन्हें बहुत कुछ दिया। लेकिन जब यह बोझ बन गया और कुछ साबित करने की जरूरत नहीं बची, तो उन्होंने संन्यास का फैसला लिया। कहा ,”जिस दिन मैंने खेलना बंद किया, मैं फिर से खुद बन गया। मैं आजाद और शांत महसूस करने लगा।”





