देश में कोरोनावायरस बहुत तेजी से बढ़ता जा रहा है। COVID-19 से पिछले 24 घंटे में अब तक के आंकड़ों के अनुसार सबसे ज्यादा 507 लोगों की मौतें हुई हैं।

भारत में कोरोना वायरस से पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा मौतें,देखें फूल रिपोर्ट

देश में कोरोनावायरस बहुत तेजी से बढ़ता जा रहा है। COVID-19 से पिछले 24 घंटे में अब तक के आंकड़ों के अनुसार सबसे ज्यादा 507 लोगों की मौतें हुई हैं।

देश बढ़ रहा है कोरोना अटैक

भारत में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। इस महामारी के कारण अब तक 17400 लोगों की मौत हो चुकी है।

सरकार की कोरोना रिपोर्ट

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में corona virus के कुल मामले 585,493 हैं। जिनमें से 220114 मरीज , 347978 कोरोना को हराकर ठीक होने वाले और 17400 की मौत और एक मरीज को माइग्रेट किया जा चूका है।

पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 18653 नए मामले दर्ज किए गए हैं ,वहीँ इतने ही समय में 507 लोगों की कोरोना के कारण जान जा चुकी है।

कोरोना रिकवरी रेट

अच्छी बात ये है कि अब तक कोरोना वायरस से जंग जीतकर ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में भारी उछाल हुआ है। अब तक 347978 संक्रमित मरीज COVID-19 को हराने में कामयाब रहे हैं। इसी के साथ भारत में कोरोना रिकवरी रेट 59.43 प्रतिशत तक पहुंच गया है।

सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य

वहीँ ,देश के पांच सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित राज्यों की बात करें तो ,महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा 174761 केस दर्ज किए जा चुके हैं और 7855 लोगों की मौत हो चुकी है।

तमिल नाडु में कोरोना वायरस के अब तक के कुल केस और मौतें 90167, 1201 हैं। दिल्ली कोरोना से मरने वालो वाले आंकड़ों में देश में दूसरे स्थान और संक्रमण के मालों में तीसरे पर क्रमश 87360 और 2742 है।

तीसरे स्थान पर तमिलनाडु कुल मामले 90167 और 1201 मौतें। चौथे पर गुजरात ,1846 मौतें और 32557 कुल संक्रमण के मामले हैं। ( तमिल नाडु में संक्रमण के मामले ज्यादा हैं और मौतें गुजरात से कम हुई हैं। ) पांचवें स्थान पर उत्तर प्रदेश है ,23492 कुल संक्रमण के केस और 697 मौतें हो चुकी हैं।

टिप्पणियां

“भारत में कोरोना वायरस से पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा मौतें,देखें फूल रिपोर्ट” को एक उत्तर

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *