4pillar.news

SSB और STF की टीम ने बिहार के पश्चिम चंपारन जिले में 4 नक्सलियों को मार गिराया

जुलाई 10, 2020 | by

SSB and STF team killed 4 Naxals in Bihar’s West Champaran district

बिहार के पश्चिम चंपारन जिले के बगहा इलाके में सशस्त्र सीमा बल और स्पेशल टास्क फ़ोर्स ने एक साझा अभियान में चार नक्सलियों को मार गिराया।

बिहार में आगामी विधान सभा चुनावों के बीच राजनीतिक पार्टियां सक्रिय हो रही हैं। ऐसे में नक्सलवादियों ने भी अपनी हरकतेँ तेज कर दी हैं। आज सुरक्षा बलों ने 4 नक्लवादियों को मार गिराया है।

न्यूज़ एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार ,बिहार के पश्चिम चंपारन जिले के बगहा इलाके में STF और SSB के साथ हुई मुठभेड़ में चार नक्सली मारे गए हैं। इस एनकाउंटर में सशस्त्र सीमा बल का एक इंस्पेक्टर भी घायल हो गया है।

नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ के बारे में जानकारी देते हुए एसएसबी के आईजी संजय सिंह ने बताया ,” हमें सुचना मिली थी कि नक्सली बाहर के उग्रवादियों को लाकर यहां बेस बनाने की कोशिश कर रहे हैं। बगहा इलाके की घेराबंदी के दौरान हमारी टीम पर फायरिंग होने लगी। इस मुठभेड़ में चार नक्सली मारे गए। मारे गए नक्सलियों के पास से एक ऐके 56 ,3 एसएलआर और एक रायफल बरामद हुई है। बरामद किए गए हथियार पुलिस से लुटे हुए प्रतीत हो रहे हैं। ”

आपको बता दें ,बिहार में चुनावों के मद्देनजर आतंकी हमले की ख़ुफ़िया सुचना के बाद राज्य पुलिस और सुरक्षा बल अलर्ट पर हैं।

RELATED POSTS

View all

view all