देश यूँ ही बर्बाद नही हो रहा है,चौकीदार ने इसके लिए 20 घंटे काम किया है कन्हैया कुमार का तंज
अप्रैल 17, 2019 | by
भाकपा के बिहार के बेगूसराय से उम्मीदवार कन्हैया कुमार ने साधा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना। बोले देश यूँ ही बर्बाद नही हो रहा है ,चौकीदार साहेब ने इसके लिए 20 घंटे काम किया है।
बेगूसराय से सीपीईआई उम्मीदवार कन्हैया कुमार ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी पर भारतीय डाक विभाग के घाटे को लेकर साधा निशाना। पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कन्हैया कुमार ने लिखा कि प्रधान मंत्री हर रोज 20 घंटे काम करते हैं इसलिए देश बर्बाद हो रहा है। उन्होंने लिखा कि एचएएल एयर इंडिया और बीएसएनएल के बाद अब भारतीय डाक विभाग की हालत खस्ता हो गई है।
कन्हैया ने लिखा -एयर इंडिया ,बीएसएनएल एचएएल के बाद अब भारतीय डाक विभाग की हालत खराब हो गई है और उसे 15000 करोड़ रुपए का घाटा हुआ है। देश यूँ ही बर्बाद नही हो रहा,चौकीदार साहेब ने इसके लिए हर दिन 20 घंटे काम किया है ,वह भी बिना कोई छुट्टी लिए।
आपको बता दें, वित्त वर्ष 2018-19 में भारतीय डाक विभाग को 15000 करोड़ रुपए का घाटा हुआ है। जिसमें पिछले तीन वित्त वर्षों के मुकाबले 150 फीसदी की बढ़त हुई है। अब भारतीय डाक विभाग सरकारी कंपनियों में सबसे ज्यादा घाटे वाली कंपनी बन गई है।
एयर इंडिया, BSNL, HAL के बाद अब भारतीय डाक विभाग की भी हालत ख़राब हो गई है और उसे 15,000 करोड़ रु. का घाटा हुआ है। देश यूँ ही बर्बाद नहीं हो रहा, चौकीदार साहेब ने इसके लिए हर दिन 20 घंटे काम किया है, वह भी बिना कोई छुट्टी लिए।
— Kanhaiya Kumar (@kanhaiyakumar) April 17, 2019
RELATED POSTS
View all