4pillar.news

Kumar Vishwas ने देश की वर्तमान स्थिति को लेकर टीवी चैनलों पर निशाना साधा

नवम्बर 17, 2024 | by pillar

Kumar Vishwas targeted TV channels

Kumar Vishwas देशहित के हर मुद्दे पर अपनी बेबाक राय रखते रहते हैं। हाल ही में डॉक्टर विश्वास ने देश हालात और टीवी चैनलों की न्यूज़ रिपोर्टिंग को लेकर एक ट्वीट किया है।

आज की तारीख में भारत देश आर्थिक मंदी,बेरोजगारी,भुखमरी और कोरोना वायरस महामारी जैसी कईं समस्याओं से जूझ रहा है। दूसरी तरफ देश का चौथा स्तंभ कहे जाने वाले पत्रकार वर्ग का कुछ हिस्सा टीआरपी और पैसे कमाने की होड़ में लगा हुआ है।

Kumar Vishwas का ट्वीट

मीडिया जगत के कुछ चैनल देश के सही मुद्दों को जनता के सामने न लाकर टीआरपी की होड़ में लगे हुए हैं। ऐसे में कवि कुमार विश्वास ने अपनी ही चिरपरिचित शैली में एक ट्वीट कर टीवी चैनलों पर निशाना साधा है। उनका यह ट्वीट खूब वायरल हो रहा है।

डॉक्टर कुमार विश्वास (Kumar Vishwas ) ने अपने आधिकारिक ट्विटर एकाउंट पर लिखा ,” बचपन में इतिहास पढ़ते समय सोचता था कि कैसे एक महान देश अपने असुरक्षाग्रस्त,राष्ट्रीय गौरवबोध हीन लालची शासकों,बुद्धिबंधक-ज्ञानियों, दरबारी कलाकारों व सत्वहीन धर्मधुरंधरों के कारण हजारों वर्ष गुलामों तक का गुलाम रहा ? आर्थिक सामाजिक, शारीरिक व राष्ट्रीय संकट के वक्त टीवी देखकर जानिए। ” कुमार विश्वास का ये ट्वीट खूब वायरल हो रहा है।

टीवी टीआरपी घोटाले में अब तक 12 लोग गिरफ्तार

Kumar Vishwas के ट्वीट पर कमेंट

मात्र के घंटे में उनके इस ट्वीट को 2 हजार से अधिक बार रीट्वीट किया जा चूका है और 13 हजार के करीब लाइक किया गया है। लोग उनके इस ट्वीट पर खूब प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। अगर डॉक्टर कुमार विश्वास के ट्वीट के कमेंट सेक्शन में देखें तो,कोई रिया चक्रवर्ती की बात कर रहा है तो कोई महाराष्ट्र सरकार और कंगना रनौत की। कुछ लोग दूसरे मुद्दों को लेकर भी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

RELATED POSTS

View all

view all