भारत में हर साल 14 सितंबर के दिन हिंदी दिवस मनाया जाता है। हिंदी दिवस के अवसर पर पीएम नरेंद्र मोदी, अमिताभ बच्चन,अक्षय कुमार और कवि कुमार विश्वास सहित नेताओं और अभिनेताओं ने शुभकामनाएं दी।
हिंदी को भारत की आधिकारिक भाषा का दर्जा 14 सितंबर 1949 को ‘बेहर राजेंद्र सिम्हा’ के 50 जन्मदिन के अवसर पर प्राप्त हुआ था। तब से हर साल 14 सितंबर का राष्ट्रीय हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाता है। हिंदी दिवस 2020 के अवसर पर नेताओं ,अभिनेताओं ,सेलिब्रिटीज और लोगों ने अपने-अपने तरीके से ट्विटर पर बधाइयां दी हैं। आइए,जानते हैं किसने क्या लिखा।
हिन्दी दिवस पर आप सभी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं। इस अवसर पर हिन्दी के विकास में योगदान दे रहे सभी भाषाविदों को मेरा हार्दिक अभिनंदन।
— Narendra Modi (@narendramodi) September 14, 2020
पीएम मोदी का ट्वीट
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिंदी दिवस के अवसर पर ट्वीट कर लिखा ,” हिंदी दिवस पर आप सभी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं। इस अवसर पर हिंदी के विकास में योगदान दे रहे सभी भाषाविदों को मेरा हार्दिक अभिनंदन। ”
https://twitter.com/SrBachchan/status/1305382149990817792
अमिताभ बच्चन की शुभकामनाएं
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर लिखा ,” T 3649-आज हिंदी दिवस पे अनेक अनेक शुभकामनाएं। भारत के कोने-कोने में विभिन्न भाषाएं हैं और सबकी सब प्रबल हैं और सबका अपना-अपना प्रबल स्थान है। सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा। ”
https://twitter.com/akshaykumar/status/1305414177826062336
अक्षय कुमार का ट्वीट
बॉलीवुड के खिलाडी अक्षय कुमार ने हिंदी दिवस के अवसर पर लिखा ,” मेरे माता-पिता ने मुझे हमेशा सिखाया है कि उस भाषा का सदा सम्मान करो जिसमें तुम सोचते हो और सपने देखते हो। मेरे लिए वो भाषा हिंदी है। जीवन में मेरे सपने हिंदी फिल्मों के माध्यम से सच हुए। हिंदी में अपने विचारों को अभिव्यक्त कर पाने पर मुझे गर्व है। #हिंदी_दिवस की शुभकामनाएं। ”
कुमार विश्वास का ट्वीट
https://twitter.com/DrKumarVishwas/status/1305365363354337283
मशहूर हिंदी कवि कुमार विश्वास ने हिंदी दिवस के अवसर पर ट्वीट कर लिखा ,’ किसी भाषा के सर्जनात्मक जयघोष के लिए समर्पित साधनाएँ, सदैव ही सरकारी प्रयासों से ज्यादा असरकारी होती हैं। हिंदी के जयनाद के किंचित भी चिंतितों के लिए आज इस विचार को आत्मसात करने का दिन। भाषाएं और माताएं शामियानों से नहीं बेटे बेटियों से बड़ी बनती हैं। #हिंदी_दिवस। ” इन सबके अलावा काफी लोगों ने हिंदी दिवस के अवसर पर ट्वीट किए।
Be First to Comment