भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस के 41810 नए मामले और 496 मरीजों की मौत,रिपोर्ट

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार की रविवार सुबह की रिपोेर्ट के अनुसार देश भर में कोरोना संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 93,92,920 हो गई है ।

भारत कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 93,92,920 हो गई है। जिनमें से पिछले एक दिन में 41810 नए मामले सामने आए हैं। भारत में पिछले एक दिन में कोरोना वायरस महामारी के कारण मरने वाले मरीजों का आंकड़ा 496 है। अब तक देश भर में कोविड 19 के कारण मरने वालों की संख्या 1,36,696 हो गई है।

राहत की बात ये है कि अब तक कोरोना वायरस महामारी को हराकर ठीक होने वाले लोगों की संख्या में भारी इजाफा हुआ है । देश भर में कोरोना वायरस को मात देकर ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 88,02,267 हो गई है ।जिनमें से 42,298 मरीज कल अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं । देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों की संख्या 4,53,956 है ।

वहीँ, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) की रिपोर्ट के अनुसार,देश में जब से कोविड महामारी आई है तब से लेकर 28 नवंबर 2020 तक कोरोना वायरस के कुल 13,95,03,803 सैंपल टेस्ट लिए जा चुके हैं ।जिनमें से 12,83,449 कोरोना सैंपल टेस्ट कल लिए गए ।

दूसरी तरफ ख़ुशी की बात ये है कि अगले दो हफ्तों में कोरोना वायरस की वैक्सीन को भारत में मंजूरी मिल सकती है ।

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top