मार्वल की सुपरहीरो सीरीज की फिल्म अवेंजर्स एंडगेम Avengers Endgame ने तीन दिन में भारत में सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। भारतीय बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने तीन दिन में 157.20 करोड़ की कमाई की है।
भारत में एंडगेम Avengers Endgame किसी भी हिंदी या अंग्रेजी फिल्म के मुकाबले सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। मार्वल सीरीज की फिल्म भारत में सबसे बड़ी ओपनर मूवी बन गई है।
फिल्म विश्लेषक तरण आदर्श ने फिल्म के तीन दिन की कमाई के आंकड़े शेयर किए हैं। उनके मुताबिक फिल्म ने पहले दिन शुक्रवार को 53.10 करोड़ ,शनिवार को 51.40 करोड़ और रविवार को 52.70 करोड़ की कमाई की है। एंडगेम Avengers Endgame की कमाई भारत में तीन दिन में 157.20 करोड़ हो गई है। जबकि फिल्म का ग्रॉस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 187.14 करोड़ रुपए है।
फिल्म विश्लेषक तरण आदर्श के अनुसार ,एंडगेम ने इस सीरीज की पिछली फिल्म ‘ एवेंजर्स इंफिनिटी वार’Avengers Infinity War की शुरुवाती कमाई का रिकॉर्ड तोड़ चुकी है। साल 2018 में रिलीज हुई इंफिनिटी वार ने ओपनिंग में 94.30 करोड़ रुपए की कमाई की थी। जबकि 2019 में रिलीज हुई एंडगेम ने 157.20 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है।
#AvengersInfinityWar versus #AvengersEndgame… Opening Weekend biz…
2018: #AvengersInfinityWar ₹ 94.30 cr / 2000+ screens
2019: #AvengersEndgame ₹ 157.20 cr / 2845 screens
⭐️ #AvengersEndgame has collected 66.70% higher numbers than #AvengersInfinityWar. Nett BOC. India biz.— taran adarsh (@taran_adarsh) April 29, 2019
आपको बता दें ,एंडगेम फिल्म को भारत की चार भाषाओँ अंग्रेजी ,हिंदी तमिल और तेलुगु भाषाओँ में रिलीज किया गया है।
RELATED POSTS
View all