भारत में पिछले 24 घंटे में COVID 19 संक्रमण के 20346 नए केस और 222 मौतें

भारत में पिछले 24 घंटे में COVID 19 संक्रमण के 20346 नए केस और 222 मौतें

देश में अब तक कोरोना संक्रमण के कुल मामले 10395278 हो गए हैं। जिसमें से कोरोना वायरस संक्रमण के 228083 सक्रिय मामले हैं।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार की 7 जनवरी 2021 गुरुवार सुबह की रिपोर्ट के अनुसार, देश भर में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले 10395278 हैं। जिनमें से 228083 सक्रिय मामले हैं।भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 20346 नए मामले सामने आए हैं। इसी दौरान 222 कोविड संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है। राहत की बात ये है की पिछले एक दिन में 19587 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं।

मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार, अब तक 10016859 कोरोना वायरस से प्रभावित मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं। भारत में कोरोना वायरस महामारी के कारण एक लाख पचास हजार 336 लोगों की जान जा चुकी है।

वहीँ,भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद की रिपोर्ट अनुसार, 6 जनवरी 2021 तक 17,84,00,995 लोगों के कोरोना सैंपल टेस्ट लिए जा चुके हैं। जिसमें से 9,37,590 लोगों के कोरोना सैंपल टेस्ट कल लिए गए हैं।

pillar

4Pillar.News एक भारतीय डिजिटल समाचार मंच है, जिसकी स्थापना 2018 में की गई थी। यह मंच मुख्यतः स्वतंत्र, निष्पक्ष और सत्यनिष्ठ पत्रकारिता पर केंद्रित है। इसके चार मुख्य स्तंभ – निष्पक्षता, सत्यता, उत्तरदायित्व और पारदर्शिता – के आधार पर इसका नाम "4Pillar" रखा गया है।www.4PillarNews राजनीति, व्यवसाय, खेल, मनोरंजन, विज्ञान, प्रौद्योगिकी, और अंतरराष्ट्रीय समाचार सहित विभिन्न विषयों पर गहन और विश्लेषणात्मक समाचार प्रस्तुत करता है। यह समाचार प्लेटफॉर्म एक जिम्मेदार मीडिया स्रोत है, जहां खबरों की सटीकता और विश्वसनीयता पर विशेष ध्यान दिया जाता है।प्लेटफॉर्म का उद्देश्य पाठकों कों को गुणवत्तापूर्ण जानकारी और समाचार प्रदान करना है, जिससे वे सशक्त बन सकें और सूचित निर्णय ले सकें। 4Pillar.News का यह भी उद्देश्य है कि यह झूठी खबरों और प्रोपेगैंडा से मुक्त वातावरण बनाए रखे।इस मंच ने अपने शुरुआती वर्षों में ही व्यापक पहचान बनाई और सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफार्मों के माध्यम से अपनी पहुंच को व्यापक किया। 4Pillar News के संपादकीय और रिपोर्टिंग टीम में अनुभवी पत्रकार, लेखकों और विश्लेषकों का समूह शामिल है, जो तटस्थ और व्यापक दृष्टिकोण से समाचारों का प्रसार करते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *