टीम इंडिया के मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के बाद अब पूर्व क्रिकेटर युसूफ पठान को भी कोरोना संक्रमण हो गया है। पठान ने खुद के COVID 19 संक्रमित होने की जानकारी ट्विटर के जरिए दी ।
क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के बाद अब पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। अपने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी खुद यूसुफ पठान ने शनिवार देर शाम एक ट्वीट कर दी है। यूसुफ पठान ने अपने कोविद संक्रमित होने की जानकारी देते हुए लिखा,” मुझमें कोरोना वायरस के लक्षण पाए जाने के बाद मेरा परीक्षण सकारात्मक आया है । कन्फर्म होने के बाद मैंने खुद को घर पर संगरोध में कर लिया है। मैं जरूरी सावधानियां और चिकित्सको द्वारा बताई गई दवाएं ले रहा हूं। मेरा उन सभी लोगों से अनुरोध है जो पिछले दिनों मेरे संपर्क में आए हैं, कृपया अपना जल्द ही टेस्ट करवा लें।”
आपको बता दे, पिछले दिनों सचिनतेंदुलकर आऔर यूसुफ पठान ने एक क्रिकेट टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था। यूसुफ पठान से पहले सचिन
तेंदुलकर ने अपने कोरोना वायरस पॉजिटिव होने की जानकारी एक ट्वीट के जरिए दी थी। अब क्रिकेट के दो दिग्गज़ों के कोविद पॉजिटिव होने के बाद फैंस उनके जल्द ठीक होने की दुवाएं केकर रहे हैं।
RELATED POSTS
View all