4pillar.news

कोरोना कहर: पहले के मुताबिक अब 5 दिन में ही पड़ रही है वेंटिलेटर की आवशयकता, अहमदाबाद की कंपनी में बढ़ाया गया उत्पादन

अप्रैल 9, 2021 | by pillar

Corona havoc: According to earlier, now ventilator is needed in 5 days, production increased in Ahmedabad company

एक बार फिर देश में कोरोना संक्रमण मामलो के बढ़ने की वजह से अर्थात कोवीड की दूसरी लहर की वजह से वेंटिलेटर की मांग बढ़ने लगी है ।

कोविड-19 की दूसरी लहर और भी खतरनाक है । अब मरीज को पहले की मुताबिक कम समय में ही वेंटिलेटर की आवश्यकता पड़ती है । पहले मरीज को वेंटिलेटर की आवश्यकता कोरोना संक्रमित होने की 10 से 15 दिन बाद पड़ती थी। लेकिन अब 5 दिन के अंदर ही वेंटिलेटर की जरूरत पड़ती है ।

वडोदरा स्थित max वेंटिलेटर की मुख्य कार्यपालक अधिकारी अशोक पटेल ने pti भाषा को बताया की पहले उनकी वेंटिलेटर उत्पादन क्षमता बहुत कम थी , जिसे अब 400 वेंटिलेटर तक बढ़ाया गया है । 

उन्होंने बताया की मार्च 2020 तक उनके वेंटिलेटर बनाने क्षमता 20 यूनिट प्रति माह थी । जिसे अब उन्होंने बढ़ाकर  1000 वेंटिलेटर प्रति माह कर दिया है ।

वहीँ कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों के बारे में बात करें तो स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार की 9 अप्रैल शुक्रवार सुबह की रिपोर्ट के अनुसार देश भर में इस साल के सबसे ज्यादा मामले पिछले 24 घंटे में आए हैं ।

स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटे में 1,31,968 नए कोरोना केस दर्ज किए गए हैं । इन्ही 24 घंटे में 780 मरीजों की मौत हो चुकी है और 61,899 मरीज रिकवर हुए हैं ।

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 1,30,60,542 है । जिसमें से 1,19,13,292 मरीज ठीक होकर अस्तपाल से डिस्चार्ज हो चुके हैं । वहीँ सक्रिय मामलों की संख्या 9,79,608 है ।देश भर में कोरोना वायरस महामारी के कारण अब तक 1,67,642 मरीजों की मौत हो चुकी है ।

RELATED POSTS

View all

view all