4pillar.news

सीबीआई के पूर्व निदेशक रंजीत सिन्हा का दिल्ली में निधन

अप्रैल 16, 2021 | by pillar

Former CBI Director Ranjit Sinha passed away in Delhi

1974 बैच के बिहार कैडर के आईएएस अधिकारी रहे रंजीत सिन्हा का 68 वर्ष की उम्र में सुबह शाम 4:30 बजे निधन हो गया है। सिन्हा कोरोना पॉजिटिव थे ।

केंद्रीय केंद्रीय जांच ब्यूरो के पूर्व निदेशक रहे रंजीत सिन्हा का आज सुबह दिल्ली में निधन हो गया है। न्यूज़ एजेंसी ए एन आई के अनुसार, वरिष्ठ अधिकारी के हवाले से बताया जा रहा है कि उनकी मौत कोरोनावायरस संक्रमण के कारण हुई है। वह 68 साल के थे, गुरुवार रात को उनकी कोरोनावायरस रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।

बिहार कैडर के 1974 बैच के आईएएस अधिकारी रंजीत सिन्हा सीबीआई के डायरेक्टर नियुक्त किए जाने से पहले कई महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं। वह भारत तिबत सीमा पुलिस के डायरेक्टर, रेलवे सुरक्षा बल के डायरेक्टर जनरल भी रहे हैं। साल 2012 में सीबीआई निदेशक का पद संभालने से पहले रंजीत सिन्हा पटना और दिल्ली में जांच ब्यूरो के कई सीनियर पदों पर रह चुके थे। सीबीआई पद पर नियुक्त रंजीत सिन्हा राफेल डील की जांच को लेकर विवादों में भी रहे ।

वही देश वही देश में कोरोनावायरस संक्रमण के मामलों की बात करें तो आज फिर नए रिकॉर्ड मामले दर्ज किए गए हैं। देश में पिछले 24 घंटे में 21 7353 कोरोना संक्रमण के मामले दर्ज किए गए हैं । इसी दौरान 1185 लोगों की इस महामारी के कारण मौत हो चुकी है।

RELATED POSTS

View all

view all