शहनाज गिल का 'लिटल स्टार' सॉन्ग हुआ रिलीज, देखें पंजाब की कटरीना कैफ का जबरा डांस

बिग बॉस 13 की पूर्व प्रतियोगी शहनाज गिल का लेटेस्ट वीडियो सॉन्ग रिलीज हुआ है । शहनाज गिल के ‘लिटल स्टार’ गाने ने रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है । फैंस को यह गाना बहुत पसंद आ रहा है ।

पंजाब की कटरीना कैफ कही जाने वाली शहनाज गिल की अदाओं के करोड़ों लोग दीवाने हैं । उनके वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते रहते हैं । अब से कुछ ही देर पहले शहनाज गिल का लेटेस्ट हिंदी सॉन्ग रिलीज हुआ है । इस गाने में शहनाज गिल अलग ही अवतार में नजर आ रही हैं ।

लिटल स्टार गाना शहनाज गिल और शहबाज बदेश पर फिल्माया गया है । गाने के खुद शहबाज बदेश ने अपनी आवाज दी है । गाने का लिरिक्स मोंटी हंटर का है । गाने का संगीत जी स्कील्ज  है । लिटल स्टार गाने के वीडियो को शहनाज गिल के यूट्यूब चैनल पर पब्लिश किया गया है । कुछ ही देर पहले रिलीज हुए लिटल स्टार गाने को अब तक 104,040 बार देखा जा चूका है । फैंस को यह सॉन्ग बहुत पसंद आ रहा है ।

लिटल स्टार सॉन्ग में शहनाज गिल के पुलिस अफसर का किरदार निभा रही है , जो एक मुजरिम को पकडने के लिए जाती है । लेकिन उसी को लेकर भाग जाती है ।

ये भी पढ़ें ,कोविड-19 मरीज भारती की मौत पर भावुक हुए सोनू सूद, अभिनेता ने एयर एंबुलेंस के जरिए भेजा था हैदराबाद

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Sonu Nigam Controversy: सोनू निगम ने कन्नड़ विवाद पर दी सफाई WTC 21 में जीत के बाद विलियमसन ने विराट कोहली को गले लगाया Pradeep Sharma के घर पर NIA की छापेमारी Shafali Verma ने खेल में सुधार के लिए अपनाया ये जबरदस्त तरीका Sitaare Zameen Par: आमिर खान की फिल्म का फर्स्ट पोस्टर आया सामने Papaya: सेहत के लिए जरूरी है पपीता का सेवन, फायदे और नुकसान Kumar Vishwas 'सूर्यपुत्र महावीर कर्ण' फिल्म के साथ बॉलीवुड में डेब्यू करेंगे