4pillar.news

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के नए मामले 3.48 लाख और 4205 मरीजों की मौत

मई 12, 2021 | by pillar

New cases of corona infection in India in the last 24 hours 3.48 lakh and 4205 patients died

देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का कहर जारी है । भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 3.48 लाख से भी अधिक मामले आए हैं । देश भर में COVID 19 के कारण अब तक 254197 मरीज अपनी जान गवा चुके हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार की 12 मई 2021 बुधवार सुबह की रिपोर्ट के अनुसार, भारत में COVID19 महामारी के कारण अब तक 254197 लोगों की मौत हो चुकी है ।  देश में इस समय कोरोना संक्रमण के कुल मामले 23340938 हैं ।

कोरोना रिपोर्ट

स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार की रिपोर्ट के अनुसार , देश भर में कोरोनावायरस संक्रमण के कुल आंकड़े 23340938 हैं जिनमें से 19382642 मरीज ठीक होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज हो चुके हैं । पुरे भर में इस समय COVID 19 के सक्रिय मामलों की संख्या 3704099 है । वहीँ, इस खतरनाक महामारी के कारण अब तक पुरे देश में 254197 लोग अपनी जान गवा चुके हैं ।

भारत में पिछले 24 घंटे में 348421 नए कोरोना संक्रमण के केस दर्ज हुए हैं । इसी दौरान 355338 मरीज ठीक होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज हो चुके हैं । देश भर में पिछले 24 घटे में 4205 मरीज अपनी जान गवा चुके हैं ।

कोविड-19 वैक्सीन की दोनों डोज लेने के बाद डॉक्टर अनिल कुमार की कोरोनावायरस से हुई मौत

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद की बुधवार सुबह 8 बजे की रिपोर्ट के अनुसार देश भर में 307583991 लोगों के सैंपल टेस्ट लिए जा चुके हैं । जिनमें से 1983804 सैंपल टेस्ट 11 मई 2021 को लिए गए हैं ।

वही भारत में चल रहे कोरोना रोधी टीकाकरण अभियान के तह अब तक 175235991 लोगों को वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है ।केंद्र सरकार ने एक मई से 18 वर्ष की आयु से अधिक वाले सभी लोगों को वैक्सीन देने का ऐलान किया था। उससे पहले टीकाकरण के लिए आयुसीमा 45 प्लस थी ।

RELATED POSTS

View all

view all