ब्लैक और वाइट फंगस के बाद अब मंडराया येलो फंगस का खतरा,जानिए कितना खतरनाक है ये वायरस
मई 24, 2021 | by
कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर अभी खत्म ही नहीं हुई अब ब्लैक ,वाइट और येलो फंगस का खतरा मंडराने लगा है । ब्लैक ,वाइट और येलो फंगस ने अब डॉक्टरों की चिंता बढ़ा दी है ।
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के एक मरीज में येलो फंगस की पुष्टि की गई है । डॉक्टर ने बताया कि येलो फंगस गिरगिट और छिपकली में पाया जाता था लेकिन अब इंसानों में भी पाया जाने लगा है । डॉक्टर ने बताया कि जिस मरीज में येलो फंगस पाया गया है वह पहले कोरोना संक्रमित रह चूका है और डायबिटीज का मरीज भी है ।
डॉक्टरों के अनुसार ,ब्लैक फंगस के इलाज के लिए ऑपरेशन थिएटर में सफाई चल रही थी । इसी दौरान मरीज में येलो फंगस के लक्षण पाए गए । जाँच में पता चला कीं मरीज येलो फंगस से भी संक्रमित है । डॉक्टरों के अनुसार अब मरीज की हालत में पहले से काफी सुधर है ।
डॉ ओपी त्यागी ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई को बताया कि गाजियाबाद के संजय नगर से मेरे पास एक मरीज आया था । ईएनटी स्पेस्लिस्ट बे बताया कि एंडोस्कोपी टेस्ट में पता चला कि मरीज ब्लैक वाइट और येलो फंगस से संक्रमित है । उन्होंने बताया कि येलो फंगस रेप्टाइल्स में पाया जाता है लेकिन मैंने पहली बार इसे इंसान में देखा है ।
कोरोना वायरस के बाद ब्लैक फंगस ,वाइट फंगस और अब येलो फंगस ने डॉक्टरों की चिंता बढ़ा दी है । डॉक्टरों के अनुसार इस बीमारी को म्युकर स्पेक्टिस कहा जाता है , यह फंगस ब्लैक और वाइट फंगस से भी खतरनाक है । यह इस कदर खतरनाक है कि मरीज की जान भी जा सकती है । डॉक्टरों के अनुसार येलो फंगस गिरगिट और छिपकली में पाया जाता था । इतना ही नहीं यह फंगस जिस रेप्टाइल में पाया जाता था वह जिंदा नहीं बचता था । इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह फंगस इंसानों के लिए कितना खतरनाक साबित हो सकता है ।
RELATED POSTS
View all