4pillar.news

सचिन तेंदुलकर और महेंद्र सिंह धोनी के बाद अब सौरव गांगुली पर बनने जा रही बायोपिक फिल्म, जानिए कौन सा प्रोड्यूसर दिखाएगा ‘दादा’ की कहानी 

सितम्बर 10, 2021 | by

After Sachin Tendulkar and Mahendra Singh Dhoni, biopic film is going to be made on Sourav Ganguly, know which producer will show the story of ‘Dada’

सचिन तेंदुलकर और महेंद्र सिंह धोनी के बाद अब सौरव गांगुली के करियर पर बायोपिक बनने जा रही है। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट कर के दी है।

भारतीय क्रिकेट टीम के सफल कप्तानों में से एक सौरव गांगुली के फैंस के लिए गुड न्यूज़ है। सौरव के करियर पर एक बायोपिक बनने जा रही है। उन्होंने खुद इस बात की जानकारी ट्वीट के माध्यम से दी है।

गांगुली ने ट्वीट करते हुए लिखा, “क्रिकेट मेरा जीवन रहा है। इसने मुझे अपना सिर ऊपर करके आगे बढ़ने का आत्म विश्वास और काबलियत दी है। ऐसा सफर जिसे याद किया जा सके। इस बात की ख़ुशी है कि लव फिल्म्स मेरे सफर पर बायोपिक बनाएगी और इसे बड़े पर्दे पर लेकर आएगी।”

ये भी पढ़ें,कभी सौरव गांगुली से हुआ था नगमा को प्यार, फिल्मों से दूर अब क्या कर रही है अभिनेत्री ?

लव रंजन करेंगे इस फिल्म को प्रोड्यूस

इस फिल्म में सौरव गांगुली की भूमिका कौन निभाएगा, इसके बारे में अभी कुछ खुलासा नहीं हुआ है। लेकिन मशहूर प्रोड्यूसर लव रंजन और अंकुर गर्ग इस फिल्म को प्रोड्यूस करेंगे। आपको बता दे कि लव रंजन ने डायरेक्टर के रूप में साल 2011 में अपने करियर की शुरुवात की थी।

ये भी पढ़ें, INDvsWI: रविंद्र जडेजा की बल्लेबाजी से खुश हुए BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली

लेकिन 2012 में उनहोंने अपने दोस्त अंकुर गर्ग के साथ के साथ “लव फिल्म्स” नाम का एक प्रोडक्शन हाउस खोला। लव फिल्म्स की तरफ से ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’, मलंग, छलांग और दे दे प्यार दे जैसी फिल्मो का निर्माण किया गया है

RELATED POSTS

View all

view all