Press "Enter" to skip to content

सूर्यवंशी फिल्म के टिप टिप बरसा पानी सॉन्ग ने यूट्यूब पर मचाया धमाल,मोहरा की रवीना टंडन पर भारी पड़ी कटरीना कैफ,देखें धांसू वीडियो

अक्षय कुमार और कटरीना कैफ के बहुप्रतीक्षित फिल्म सूर्यवंशी दिवाली के दिन रिलीज हो चुकी है। सूर्यवंशी फिल्म का टिप टिप बरसा पानी गाना सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है। फिल्म के गाने में कटरीना कैफ के डांस ने फैंस के पसीने छुड़वा दिए हैं। फिल्म का गाना देखकर आप भी 90 के दशक में रिलीज हुई अक्षय कुमार और रवीना टंडन की मोहरा फिल्म की यादों में खो जाएंगे।

रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी फिल्म सूर्यवंशी शुक्रवार के दिन सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। दिवाली के अवसर पर रिलीज हुई फिल्म ‘सूर्यवंशी’ को दर्शक बहुत पसंद कर रहे हैं। आज शनिवार के दिन सूर्यवंशी फिल्म का ‘टिप टिप बरसा पानी’ गाना यूट्यूब पर पब्लिश हुआ है। गाने ने रिलीज होते ही दर्शकों को 90 के दशक में रिलीज हुई अक्षय और रवीना टंडन की फिल्म मोहरा की याद दिला दी है। टिप टिप बरसा पानी गाना फिल्म मोहरा में अक्षय कुमार और रवीना टंडन पर फिल्माया गया था। जिसका रीमेक सूर्यवंशी फिल्म में अक्षय और कटरीना पर फिल्माया गया है।

ये भी पढ़ें,अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ की फिल्म सूर्यवंशी का ‘ना जा’ गाना आउट, वीडियो देखकर झूमने लगेंगे आप

सूर्यवंशी फिल्म का टिप टिप बरसा पानी गाना कुछ ही देर पहले टी सीरीज के यूट्यूब चैनल पर पब्लिश हुआ है। गाना रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। इस गाने में अक्षय कुमार और कटरीना कैफ की जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। कटरीना का कातिल डांस दर्शकों के पसीने छुड़वा रहा है। बारिश में शूट किया गया यह गाना और कटरीना का कातिल डांस दर्शकों को बहुत पसंद आ रहा है।

देखें अक्षय और कटरीना का डांस

https://youtu.be/l9u8Zb4fY1c

अक्षय कुमार और कटरीना के टिप टिप गाने भरपूर प्रशंसा हो रही है। फैंस इस गाने पर खूब कमेंट कर रहे हैं। गाने के वीडियो पर कमेंट करते हुए फैन खूब तारीफ कर रहे हैं। एक फैन ने लिखा ,’ क्या बात है ,सुंदर।  दूसरे ने लिखा मानसून ट्रैक वापिस आ गया। एक फैन ने कटरीना कैफ के डांस की तारीफ करते हुए लिखा ,’ कटरीना कैफ एक सपने की तरह डांस करती है। चाहे वो चिकनी चमेली, शिला की जवानी और कमली हो। उनके मूव्स देखने लायक होते हैं। वह एक सुपर डांसर एक मंजी हुई कलाकार हैं। ”

ये भी पढ़ें ,अक्षय कुमार के 53वे बर्थडे पर फैंस और सेलेब्रिटीज दे रहे हैं बधाइयां,देखें अभिनेता का नया लुक

बता दें, सूर्यवंशी फिल्म के टिप टिप बरसा पानी गाने को अलका याग्मिक और उदित नारायण ने गाया है। संगीत विजु शाह का है। गण अक्षय और कटरीना पर फिल्माया गया है। रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी सूर्यवंशी फिल्म ने रिलीज के पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर धाकड़ कमाई की है। सूर्यवंशी में अक्षय कुमार और कटरीना कैफ के अलावा रणवीर सिंह और अजय देवगन लीड रोल में हैं।

More from NationalMore posts in National »

4 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4PILLAR NEWS HINDI
Whatsapp Channel
Telegram channel