Paagal: सिंगर बादशाह के नए गाने ये लड़की पागल है ने यूट्यूब पर धमाल मचाया हुआ है। ये गाना यूट्यूब पर तीसरे नंबर पर ट्रेंड कर रहा है। इस गाने ने वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बना दिया है।
Paagal: बादशाह के गाने ने बनाया नया रिकॉर्ड
बॉलीवुड के सिंगर और रैपर बादशाह अपने गानों से धमाका करते रहते हैं। Badshah ने ऐसा ही कुछ धमाका अपने नए गाने ‘ये लड़की पागल है ‘ से किया है। इस गाने ने न केवल सोशल मीडिया पर धमाल मचाया हुआ है बल्कि विश्व रिकॉर्ड भी बना दिया है। बादशाह का यह गाना 24 घंटों में सबसे ज्यादा बार देखा जाने वाला गाना बन चूका है।
यूट्यूब पर करोड़ों बार देखा गया गाना
यूट्यूब पर रिलीज हुए इस गाने को अब तक 81,598,979 बार देखा जा चूका है। इसी के साथ बादशाह के इस गाने ने साउथ कोरियन बैंड को पीछे छोड़ते हुए लोकप्रियता हासिल की है।
बोले-हमने कर दिखाया
इस गाने द्वारा वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाए जाने की खुशी बादशाह ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट के जरिए फैंस के साथ शेयर की है। गाने के रिकॉर्ड के बारे बताते हुए बादशाह ने लिखा , “हमने कर दिखाया। ‘पागल’ पुरे विश्व में 24 घंटे में सबसे ज्यादा बार देखा जाने वाला वीडियो बन चूका है। जयहिंद। मुझे भारतीय होने पर गर्व है।” अपनी इस पोस्ट के साथ बादशाह ने न केवल गाने के रिकॉर्ड की खुशी जाहिर की है बल्कि अपने भारतीय होने पर भी गर्व जताया है।
- ये भी पढ़ें : राहुल वैद्य का गाना हुआ रिलीज
- फिल्म साहो का साइको सैंया गाना
- फिल्म ‘दे दे प्यार दे’ का गाना ‘चले आना’ हुआ रिलीज
- शहनाज़ गिल ने कबीर सिंह का गाना गाकर सबको चौंकाया
- Zamaana Lage Song: आदित्य रॉय कपूर और सारा अली खान की फिल्म ‘मेट्रो इन दिनों’ का पहला गाना हुआ रिलीज, देखें वीडियो
- Tu Hai Champion Song : कार्तिक आर्यन की फिल्म का दूसरा गाना ‘तू है चैंपियन’




