मोदी जी की डिस्काउंट स्कीम :- पहले लूटा,फिर लूट में छूट दी, अब वाहवाही : श्रीनिवास बीवी

मोदी जी की डिस्काउंट स्कीम :- पहले लूटा,फिर लूट में छूट दी, अब वाहवाही : श्रीनिवास बीवी

Srinivas BV: केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार के दिन पेट्रोल और डीजल के दामों को घटाने का एलान किया है।

Srinivas BV:मोदी जी की डिस्काउंट स्कीम :- पहले लूटा,फिर लूट में छूट दी

केंद्र सरकार ने पेट्रोल डीजल पर एक्साइज ड्यूटी कम कर दी है। जिसके बाद पेट्रोल की कीमत 9.50 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 7 रुपए प्रति लीटर घट गई है। केंद्र सरकार के इस फैसले पर कांग्रेस पार्टी के युवा नेता श्रीनिवास बीवी ने नेत्री सुप्रिया श्रीनेत का एक वीडियो शेयर करते हुए पीएम मोदी पर निशाना साधा है।

अब वाहवाही

कांग्रेस पार्टी के युथ विंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने सुप्रिया श्रीनेत का वीडियो साझा करते हुए ट्विटर पर लिखा ,” मोदी जी की डिस्काउंट स्कीम :- पहले लूटा , फिर लूट में छूट दी ,अब वाहवाही। दरअसल, वीडियो में सुप्रिया श्रीनेत ने पिछले दो महीने में बढ़े पेट्रोल डीजल के दामों का पूरा गणित समझाया है। उन्होंने बताया कि पिछले दो महीने में पेटोल और डीजल के दामों में दस रुपए की वृद्धि हुई है। जबकि आज घटाए गए हैं सिर्फ साढ़े नौ और सात रुपए प्रति लीटर।

अब भी ज्यादा हैं पेट्रोल डीजल के दाम

श्रीनिवास द्वारा शेयर किए गए वीडियो में कांग्रेस नेत्री सुप्रिया श्रीनेत बताती हैं कि पेट्रोल की कीमत 105.41 रुपए प्रति लीटर है। जिसमें से 9.50 रुपए एक्साइज ड्यूटी घटाई गई है। जिसके बावजूद भी अभी पहले दो महींने की तुलना में 50 पैसे मंहगा है। वहीँ, डीजल की कीमत 96.67 रुपए प्रति लीटर है। जिसमें से सात रुपए घटाए गए हैं। जबकि पिछले महीनों में डीजल के दामों में 10 रुपए प्रति लीटर की वृद्धि हुई है। अब सात रुपये घट जाने के बाद डीजल फिर भी 3 रुपए मंहगा है।

उन्होंने कहा कि पेट्रोल और डीजल के दाम दो महीनों से पहले वालों से ज्यादा ही रहेंगे। इसके अलावा उन्होंने 2014 से पहले वाली लगने वाली एक्साइज ड्यूटी और अब की एक्साइज ड्यूटी के बारे में समझाया।

वीडियो देखें

कांग्रेस की महिला नेता सुप्रिया श्रीनेत का पूरा वीडियो देखने के बाद आप पूरा तेल का खेल समझ जाएंगे।

pillar

4Pillar.News एक भारतीय डिजिटल समाचार मंच है, जिसकी स्थापना 2018 में की गई थी। यह मंच मुख्यतः स्वतंत्र, निष्पक्ष और सत्यनिष्ठ पत्रकारिता पर केंद्रित है। इसके चार मुख्य स्तंभ – निष्पक्षता, सत्यता, उत्तरदायित्व और पारदर्शिता – के आधार पर इसका नाम "4Pillar" रखा गया है। www.4PillarNews राजनीति, व्यवसाय, खेल, मनोरंजन, विज्ञान, प्रौद्योगिकी, और अंतरराष्ट्रीय समाचार सहित विभिन्न विषयों पर गहन और विश्लेषणात्मक समाचार प्रस्तुत करता है। यह समाचार प्लेटफॉर्म एक जिम्मेदार मीडिया स्रोत है, जहां खबरों की सटीकता और विश्वसनीयता पर विशेष ध्यान दिया जाता है। प्लेटफॉर्म का उद्देश्य पाठकों कों को गुणवत्तापूर्ण जानकारी और समाचार प्रदान करना है, जिससे वे सशक्त बन सकें और सूचित निर्णय ले सकें। 4Pillar.News का यह भी उद्देश्य है कि यह झूठी खबरों और प्रोपेगैंडा से मुक्त वातावरण बनाए रखे। इस मंच ने अपने शुरुआती वर्षों में ही व्यापक पहचान बनाई और सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफार्मों के माध्यम से अपनी पहुंच को व्यापक किया। 4Pillar News के संपादकीय और रिपोर्टिंग टीम में अनुभवी पत्रकार, लेखकों और विश्लेषकों का समूह शामिल है, जो तटस्थ और व्यापक दृष्टिकोण से समाचारों का प्रसार करते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *