4pillar.news

IPL 2022 Final : गुजरात टाइटंस ने डेब्यू सीजन में रचा इतिहास, राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हराकर जीता ख़िताब

मई 30, 2022 | by

IPL 2022 Final, Gujarat Titans created history in debut season, won the title by defeating Rajasthan Royals by 7 wickets

GT vs RR IPL Final Match : रविवार के दिन गुजरात के अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हरा दिया।  राजस्थान रॉयल्स ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर केवल 130 रन का स्कोर बनाया। जिसे गुजरात टाइटंस में 11 गेंद बाकी रहते हुए 3 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। कप्तान हार्दिक पांड्या ने 34 रन और शुभमन गिल ने 45 नाबाद रन बनाए।

गुजरात टाइटंस ने फाइनल मैच जीता

कप्तान हार्दिक पांड्या की अगुवाई में गुजरात टाइटंस ने इंडियन प्रीमियर लीग के फाइनल में इतिहास रचते हुए राजस्थान को हराकर खिताब पर कब्जा किया। रविवार को गुजरात के अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के फाइनल में राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हराकर आईपीएल ट्रॉफी पर कब्जा किया। इसके साथ ही हार्दिक पंड्या ने इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में तीसरे ऐसे कप्तान बन गए हैं जिन्होंने बतौर कप्तान डेब्यू सीजन में ही आईपीएल खिताब जीता है। उनसे पहले शेन वार्न और रोहित शर्मा यह कारनामा कर चुके हैं।

राजस्थान का स्कोर

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के पर केवल 130 रन का स्कोर बनाया।  जिसे गुजरात टाइटंस में 11 बॉल बाकी रहते हुए 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। गुजरात के लिए कप्तान हार्दिक पंड्या ने 34 और शुभमन गिल ने 45 रन बनाए। राजस्थान का इस हार के साथ 14 साल के अंतराल के बाद खिताब जीतने का सपना चूर चूर हो गया।

राजस्थान रॉयल द्वारा दिए गए टारगेट का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस के नो के स्कोर पर ही रिद्धिमान साहा 5 रन के रूप में अपना पहला विकेट गंवा दिया। उसके बाद मैथ्यू वेड की विकेट गिरी।  इसके बाद शुभमन गिल और कप्तान हार्दिक पंड्या ने 63 रनों की साझेदार पारी खेलकर गुजरात को संकट से बाहर निकाला। हार्दिक पंड्या गुजरात के लिए 86 के स्कोर पर तीसरे बल्लेबाज के रूप में आउट हुए। उन्हें यूज़वेंद्र चहल ने स्लिप में कैच कराया। हार्दिक ने 30 गेंदों पर तीन चौके और एक छक्का जड़ा।

 नाबाद रहे डेविड और शुभमन

टीम के कप्तान हार्दिक के आउट होने के बाद गुजरात को मैच जीतने के लिए अंतिम 30 गेंदों में 34 रन बनाने थे और डेविड मिलर तथा शुभमन गिल क्रीज पर मौजूद थे। दोनों बल्लेबाजों ने चौथे विकेट के लिए 29 गेंदों पर 47 रनों की साझेदारी करके गुजरात को 7 विकेट शेष रहते हुए जीत दिलाई। मिलर ने 19 गेंदों पर तीन चौके और एक छक्के की मदद से 32 रनों की नाबाद पारी खेली।

RELATED POSTS

View all

view all