4pillar.news

12 साल के बच्चे ने पत्रकार बन दिखाई थी सरकारी स्कूल की दुर्दशा, अभिनेता Sonu Sood ने किया मदद का वादा 

अगस्त 25, 2022 | by

12 year old child pretended to be a journalist and showed the plight of government school, actor Sonu Sood promised to help

हाल ही में झारखंड के 12 साल के एक बच्चे ने पत्रकार बन वहां के सरकारी स्कूल की बदहाली दिखाई थी। इस बच्चे का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। वहीं अब अभिनेता सोनू सूद ने इस बच्चे को मदद का वादा किया है।

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद अक्सर जरुरतमंदो की मदद करते रहते है। अभिनेता ने अब एक बार फिर एक छोटे से बच्चे को मदद का वादा किया है। दरअसल हाल ही में झारखंड के एक 12 साल के बच्चे ने रिपोर्टर बन वहां के सरकारी स्कूल की दुर्दशा दिखाई थी। इस बच्चे का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था।

वायरल हुआ था सरफराज का वीडियो

बता दे कि हाल ही में झारखंड के 12 साल के बच्चे सरफराज का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। इस वीडियो में सरफराज बिलकुल पत्रकारों वाले अंदाज में भिखीयाचक प्राइमरी स्कूल की बदहाली दिखा रहे है। उन्होंने दिखाया की स्कूल खुल जाने के बाद भी बच्चों की पढ़ाई शुरू नहीं हुई है। शिक्षक स्कूल में हाजिरी लगाकर वापिस चले जाते है।

इसके बाद सरफराज ने दिखाया की स्कूल कैंपस के अंदर कैसे गंदगी का ढेर लगा रहता है। चारो तरफ घास ही घास उगा हुआ है। वहीं उन्होंने स्कूल के टॉयलेट की खस्ता हालत भी दिखाई। सरफराज ने बताया कि यहां के टॉयलेट की हालत इतनी खराब है कि बच्चे इनका इस्तेमाल तक नहीं कर पाते।

सोनू सूद ने किया मदद का वादा

इस वायरल बॉय की रिपोर्टिंग से सोनू सूद इतना प्रभावित हुए कि एक्टर ने इस बच्चे को मदद का वादा किया। सोनू सूद ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘सरफराज अगली रिपोर्टिंग अपने नए स्कूल से करना, बस्ता बांध स्कूल और होस्टल तेरा इंतजार कर रहे है।’

RELATED POSTS

View all

view all