4pillar.news

अडानी-हिंडनबर्ग मामले में सुप्रीम कोर्ट ने जांच कमेटी का गठन किया

मार्च 2, 2023 | by

Supreme Court constitutes investigation committee in Adani-Hindenburg case

सुप्रीम कोर्ट ने अडानी समूह और हिंडनबर्ग मामले को लेकर जांच के आदेश दिए हैं। सुप्रीम कोर्ट ने रिटायर्ड जज एमएम सप्रे की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय समिति का गठन किया है।

भारतीय सर्वोच्च न्यायालय अडानी हिंडनबर्ग विवाद को लेकर जांच कमेटी का गठन किया है। सुप्रीम कोर्ट ने सेवानिवृत्त जज एमएम सप्रे की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। शेयर मार्किट को रेग्युलेट करने वाली संस्था सेबी को भी जांच स्टेटस रिपोर्ट तैयार करने के लिए कहा है। सेबी को यह रिपोर्ट दो महीने के अंदर सीलबंद लिफाफे में सुप्रीम कोर्ट को देनी होगी। बता दें, अमेरिका की रिसर्च कंपनी हिंडनबर्ग द्वारा अडानी ग्रुप के शेयरों की कीमत में गड़बड़ी और शेल कंपनियों के गठन के गंभीर आरोप लगाए गए थे। हिंडनबर्ग ने अपनी रिपोर्ट 24 जनवरी को पब्लिश की थी। दूसरी तरफ अडानी समूह के प्रमुख गौतम अडानी ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा जांच कमेटी गठन किए जाने का स्वागत किया है। गौतम अडानी ने एक ट्वीट कर कोर्ट का आभार जताया है।

अडानी की जांच करने वाली कमेटी

हिंडनबर्ग और अडानी विवाद की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट ने पांच सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। इस पैनल में सेवानिवृत्त एमएमए सप्रे के अलावा जेपी देवधर, नंदन नीलेकणि, ओपी भट्ट, केवी कमठ और वकील सोमशेखर सुंदरेसन शामिल हैं।

गौतम अडानी की प्रतिक्रिया

RELATED POSTS

View all

view all