Nushrratt Bharuccha Birthday: बॉलीवुड अभिनेत्री नुसरत भरुचा आज अपना 38वां जन्मदिन मना रही है। अभिनेत्री ने छोटे पर्दे से अपने करियर की शुरुआत की थी। आज वह सफल अभिनेत्रियों की सूचि में शामिल है।
Nushrratt Bharuccha Birthday:नुसरत भरुचा के बारे में खास बातें
नुसरत भरुचा का जन्म 17 मई 1985 को उत्तर प्रदेश के इलाहबाद जोकि अब प्रयागराज है में हुआ था। आज वो अपना 38 वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं।
नुसरत भरुचा का नाम आज की तारीख में सफल अभिनेत्रियों की लिस्ट में शामिल है। अभिनेत्री को इस मुकाम तक पहुंचने के लिए बहुत संघर्ष करना पड़ा। हालांकि, शुरू में उनकी फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई। लेकिन आज की तारीख में उनकी फ़िल्में बहुत पसंद की जाती हैं। इस मुकाम तक पहुँचने के लिए उन्हें कड़ी मेहनत करनी पड़ी। आज हम अभिनेत्री के 38 वे जन्मदिन पर उनके बारे में कुछ खास बातें बताने जा रहे हैं।
नुसरत भरुचा छोटे ने पर्दे से शुरूआत
भरुचा ने अपने करियर की शुरुआत छोटे पर्दे से की थी। वह साल 2002 में ज़ी टीवी के ‘किट्टी पार्टी’ धारावाहिक में नजर आ थी। इसके बाद उन्होंने सोनी टीवी के ‘सेवन’ धारावाहिक में काम किया। हालांकि किट्टी पार्टी धारावाहिक में उनका रोल बहुत छोटा था लेकिन सेवन धारावाहिक में उन्हें लीड रोल मिला था। इसके बावजूद भी वह छोटे पर्दे पर कोई खास छाप नहीं छोड़ पाई थी।
बड़े पर्दे पर मिली अपार सफलता
एक्ट्रेस नुसरत भरुचा को छोटे पर्दे पर कामयाबी नहीं मिली। इसके बाद उन्होंने बड़े पर्दे का रुख किया उन्होंने 2006 में जय संतोषी मां से बॉलीवुड में डेब्यू किया। उनकी पहली फिल्म कोई खास नहीं चली लेकिन उन्हें ‘लव सेक्स और धोखा और प्यार का पंचनामा जैसी फ़िल्में मिली। अभिनेत्री बॉलीवुड में अपने शुरुआती दिनों में कोई खास सफलता हासिल नहीं कर पाई। इसके बावजूद भी उन्होंने हार नहीं मानी।
आयुष्मान खुराना-नुसरत भरुचा की मूवी ड्रीम गर्ल ने 6 दिन में बॉक्स ऑफिस पर की ज़बरदस्त कमाई
प्यार का पंचनामा फिल्म
नुसरत भरुचा ने अपने शुरूआती दिनों में बहुत संघर्ष किया। बॉलीवुड में असली पहचान लव रंजन की फिल्म प्यार का पंचनामा से मिली। इस फिल्म में उन्होंने कार्तिक आर्यन के साथ लीड रोल किया था। इसी फिल्म से नुसरत भरुचा की किस्मत चमकी। फिल्म में उनके अभिनय को बहुत पसंद किया गया। इसके बाद भरुचा ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। उन्होंने एक के बाद एक कई फिल्मों में काम किया।
नुसरत भरुचा की फ़िल्में
अभिनेत्री नुसरत भरुचा की प्यार का पंचनामा 2 फिल्म हिट रही। इसके बाद उनकी सोनू के टीटू की स्वीटी ने 100 करोड़ का कारोबार किया। साल 2018 में नुसरत भरुचा आयुष्मान खुराना के साथ ड्रीम गर्ल फिल्म में नजर आई। यह फिल्म ब्लॉकबस्टर रही।