Kumar Vishwas ips: दिल्ली के जंतर मंतर मैदान पर धरना दे रहे पहलवानों को गोली मारने की धमकी देने वाले रिटायर्ड आईपीएस अफसर एनसी अस्थाना को कुमार विश्वास ने सबक सिखाया। डॉ विश्वास ने कहा, ईश्वर सद्बुद्धि दे और समय रहते न्याय करे।
Kumar Vishwas ips: आईपीएस को कुमार विश्वास ने सिखाया सबक
28 मई को एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नए संसद भवन का उद्घाटन कर रहे थे, दूसरी तरफ देश के नामी पहलवान दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना दे रहे थे। पहलवानों ने धरना स्थल से संसद तक मार्च कर महापंचायत करने की योजना बनाई थी।
इसी बीच दिल्ली पुलिस ने धरना दे रहे पहलवानों को गिरफ्तार किया और उनके तंबू उखाड़ दिए। इसी दौरान पहलवान बजरंग पुनिया ने दिल्ली पुलिस को कहा था कि हमे गोली मार दो। नई संसद की तरफ जाने की कोशिश करते हुए बजरंग पुनिया ने बेरिकेड्स लांघते समय कहा ,” हमे गोली मार दो। ” दैनिक भास्कर के एक ट्वीट पर अपनी राय रखते हुए पूर्व आईपीएस अफसर ने गोली मारने की धमकी दी।
आईपीएस की धमकी
पूर्व आईपीएस अफसर एनसी अस्थाना ने ट्वीट कर कहा ,” जरूरत हुइ तो गोली भी मारेंगे। मगर तुम्हारे कहने से नहीं। अभी तो सिर्फ कचरे के बोरे की तरह घसीट कर फेंका है। दफा 129 में पुलिस को गोली मारने का हक है। उचित परिस्थियों में वो हसरत भी पूरी होगी। मगर वह जानने के लिए पढ़ा-लिखा होना जरूरी है। फिर मिलेंगे पोस्टमॉर्टम टेबल पर। ” पूर्व आईपीएस के इसी ट्वीट पर कुमार विश्वास ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए सबक सिखाया है।
कुमार विश्वास का ट्वीट
किसान-आंदोलन के समय बालकनी में कैक्टस उगाने वाले फ़ेसबुक-क्रांतिकारी जब किसानों को गालियाँ दे रहे थे तब भी कहा था आज फिर कह रहा हूँ-
“आप किसी भी आंदोलन के मुद्दे से सहमत-असहमत हो सकते हैं किंतु दोनों पक्षों को कम से कम संवैधानिक मर्यादा व संवेदनशीलता तो रखनी ही होगी।ओछी-भाषा,… https://t.co/5pTDA5O8lY— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) May 29, 2023
डॉ कुमार विश्वास ने लिखा ,” किसान आंदोलन के समय बालकनी में कैक्टस उगाने वाले फेसबुक-क्रांतिकारी जब किसानों को गलियां दे रहे थे , तब भी कहा था आज भी कह रहा हूं। आप किसी भी आंदोलन के मुद्दे से सहमत-असहमत हो सकते हो। किंतु दोनों पक्षों को कम से कम सवैंधानिक मर्यादा व संवेदनशीलता तो रखनी ही होगी। ओछी-भाषा, अहंकार व हठधर्मिता आपको सकून व वांछित कृपा तो दे सकते हैं किंतु भारत-नामक समावेशी विचार के विपरीत जाते हैं। ईश्वर सद्बुद्धि दें और समय रहते न्याय करे। ”
वहीं, पहलवान बजरंग पुनिया ने भी पूर्व आईपीएस को ट्वीट कर जवाब दिया है। बजरंग पुनिया ने लिखा ,” ये आईपीएस अफसर हमें गोली मारने की बात कर रहा है। भाई सामने खड़े हैं, बता कहाँ आना है… गोली खाने। कसम से पीठ नहीं दिखाएंगे, सीने पर खाएंगे तेरी गोली। ये ही रह गया है अब हमारे साथ करने के लिए। ये भी कर लो। ”
क्या है मामला ?
बता दें, महिला पहलवान विनेश फोगट, साक्षी मलिक और बजरंग पुनिया सहित देश के नामी पहलवान पिछले एक महीने से भी अधिक समय से दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना दे रहे हैं। पहलवानों का कहना है कि भारतीय कुश्ती संघ प्रमुख ब्रजभूषण शरण सिंह ने महिला पहलवानों का यौन उत्पीड़न किया है। पहलवानों की मांग है कि बृजभूषण सिंह को गिरफ्तार किया जाए।
Be First to Comment