Press "Enter" to skip to content

Seema Haider Sachin Love Story: मैं सचिन की पत्नी हूं,गुलाम के पास पाकिस्तान वापस नहीं जाउंगी; सीमा हैदर की दो टूक

Seema Haider Sachin Love Story: सचिन को पाने के लिए सरहद पार कर भारत पहुंच चुकी सीमा गुलाम हैदर ने अपने पाकिस्तानी पति को दो टूक जवाब दे दिया। सीमा ने कहा कि अगर गुलाम हैदर बच्चों को ले जाना चाहता है तो ले जाए, मैं पाकिस्तान वापस नहीं जाउंगी।

Seema Haider Sachin Love Story

सचिन मीणा का प्यार पाने के लिए पाकिस्तान से भारत पहुंच चुकी सीमा गुलाम हैदर ने एक टीवी चैनल की दिए गए इंटरव्यू में स्पष्ट कर दिया है कि अब वह पाकिस्तान वापस नहीं जाएगी। टीवी पर हुई बहस के दौरान सीमा हैदर ने गुलाम को कहा कि अगर वह पाकिस्तान वापस जाती है तो उसकी जान जा सकती है। सीमा ने कहा,” अगर मुझे पाकिस्तान भेज दिया गया तो मेरी हत्या कर दी जाएगी। गुलाम चाहे तो बच्चों को ले जा सकता है। ”

गुलाम की गुहार

टीवी इंटरव्यू के दौरान, सऊदी अरब से लाइव सीमा के पाकिस्तानी पति ने कहा कि उसका और सीमा का कोई लिखित तलाक नहीं हुआ है और वह अब भी उनकी पत्नी है। गुलाम हैदर ने पीएम नरेंद्र मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से अपनी पत्नी और बच्चों को वापस भेजने की गुहार लगाई है।

सीमा के आरोप

टीवी चैनल के लाइव इंटरव्यू के दौरान सीमा ने कहा कि वह किसी भी कीमत पर पाकिस्तान नहीं लौटेगी। कहा, ” मैं यहीं मर जाउंगी लेकिन पकिस्तान वापस नहीं जाउंगी। गुलाम मुझ पर शक करता था। वह मेरे साथ मारपीट करता था। अगर बात करते समय मेरा फोन कट जाता था तो मुझे गलियां देता था। अगर वह मुझे इज्जत देता तो आज शायद मैं हिंदुस्तान नहीं आती। ”

जब पत्रकार ने सीमा हैदर से भारत में आने पर जासूसी से संबंधित सवाल किया तो सीमा ने कहा कि मैं कोई जासूस नहीं हूं। मैं पाकिस्तान से भारत सचिन के लिए आई हूं। सीमा ने टीवी पर गुलाम की तरफ इशारा करते हुए कहा कि ऐसे लोगों के कारण पाकिस्तान में हमे आजादी की जिंदगी जीने नहीं देते। जब ये थे तो मुझे मारते थे। हफ्ते में एक बार जरूर हमारा झगड़ा होता था।

क्या है मामला ?

बता दें,सचिन और सीमा गुलाम हैदर की दोस्ती मोबाइल गेम PUBG के जरिए हुई थी। दोनों पहली बार मोबाइल गेम पर साल 2020 में मिले थे। कोरोना महामारी के समय में दोनों में दोस्ती हुई और फिर प्यार में बदल गई। जिसके बाद सीमा हैदर पाकिस्तान से दुबई होते हुए वाया नेपाल भारत पहुंची।

भारत में लगभग दो महीने तक सचिन के साथ रही। उसके बाद गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने दोनों को बच्चों सहित गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने सीमा हैदर को अवैध रूप से भारत घुसने और सचिन और उसके पिता को अवैध रूप से भारत में घुसे नागरिक को शरण देने के आरोप में गिरफ्तार किया था। बाद में सभी को छोड़ दिया गया।

Published on: Jul 11, 2023 at 10:13

More from NationalMore posts in National »

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4PILLAR NEWS HINDI
Whatsapp Channel
Telegram channel