अनन्या पांडे ने शेयर किया अपने बचपन का वीडियो, फैंस बोले-‘सो क्यूट’

अनन्या पांडे ने हाल ही में अपने बचपन का एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में अनन्या हाथ में एक परफ्यूम की बोतल लिए उसका…

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में बनी रहती है। अक्सर उनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है। इसी बीच अन्नया के बचपन का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो को देख फैंस उनके मासूमियत भरे अंदाज की तारीफ करते नहीं थक रहे है।

अन्नया पांडे ने शेयर किया बचपन का वीडियो

दरअसल हाल ही में अनन्या पांडे ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपने बचपन का  वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो छोटी सी अनन्या हाथ में परफ्यूम की बोतल लिए उसका विज्ञापन करते नजर आ रही है। इस दौरान उनके बोलने का अंदाज काफी क्यूट है। वहीं वीडियो के बैकग्राउंड में उनके माता-पिता चंकी पांडे और भावना पांडे के हंसने की आवाज भी सुनी जा सकती है।

https://www.instagram.com/p/CySfj_LN0VE/

इस वीडियो में अनन्या काफी क्यूट लग रही है। वीडियो में उनके बोलने का अंदाज फैंस के साथ-साथ सेलेब्स को भी खूब पसंद आ रहा है। इस वीडियो पर मलाइका अरोड़ा, अर्जुन कपूर, महीप कपूर,डियाना पांडे और ताहिरा कश्यप सहित कंई सेलेब्स ने कमेंट कर अनन्या की तारीफ की है। वहीं फैंस भी अन्नया के इस वीडियो को क्यूट बता रहे है।

 प्रोफेशनल लाइफ

बात करें अनन्या पांडे की प्रोफेशनल लाइफ कि तो उन्होंने करण जौहर की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर 2’ से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। वहीं इसके बाद वे पति पत्नी और वो, खाली पीली, गहराईयां और लाइगर सहित कंई फिल्मों में नजर आ चुकी है। अनन्या पिछली बार आयुष्मान खुराना के साथ फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ में नजर आई थी। वहीं अब वे जल्द ही फिल्म ‘खो गए हम कहाँ’ में नजर आएंगी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *