4pillar.news

आर्मी चीफ जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने पाकिस्तान को दी हमला करने की चेतावनी

जनवरी 1, 2020 | by pillar

Army Chief General Manoj Mukund Naravane warned Pakistan to attack

Article 370 हटने के बाद Jammu-Kashmir में हालात सुधरे

General Manoj Mukund Narwane warns Pakistan

Indian Army के नए सेना प्रमुख General Manoj Mukund Narwane ने पदभार संभालते ही पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया है। उन्होंने कहा कि अगर पड़ोसी देश पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद को नहीं रोकता है तो ऐसी स्थिति में भारत के पास आतंकवाद के स्रोत पर हमला करने का अधिकार है।

आर्मी चीफ General Manoj Mukund Narwane ने देश के 28 वे सेनाध्यक्ष का पदभार मंगलवार के दिन 31 दिसंबर 2019 को संभाला है। उन्होंने जनरल बिपिन रावत से सेना प्रमुख का कार्यभार संभाला है। जनरल रावत तीन साल तक भारतीय सेना के चीफ रहे। आर्मी चीफ के पद से रिटायर जनरल बिपिन रावत को भारत का पहला चीफ ऑफ़ डिफ़ेन्स् स्टाफ नियुक्त किया गया है।

थल सेनाध्यक्ष का पद संभालने के बाद General Manoj Mukund Narwane ने Pakistan को कड़ा संदेश देते हुए कहा कि अगर पड़ोसी देश Pakistan आतंकवाद को नहीं रोकेगा तो भारत पास आतंकवादियों के शिविरों पर हमला करने का अधिकार है। आप को बता दें,साल 2019 में भारतीय सेना ने पाकिस्तान के बालाकोट स्थित आतंकी शिविरों पर एयर स्ट्राइक किया था। जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने देश के 28 वे थल सेनाध्यक्ष का पदभार संभाला

General Manoj Mukund Narwane ने कहा ,” हमने प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ दृढ़ संकल्प दंडात्मक करवाई करने की रणनीति बनाई है। पाकिस्तानी सेना की जम्मू कश्मीर से प्रायोजित आतंकवाद से ध्यान हटाने की सारी कोशिशें नाकाम हो गई हैं। राज्य से आर्टिकल 370 हटाने के बाद हालात सुधर रहे हैं। आतंकवादियों के सफाए से पाकिस्तानी सेना के छद्म युद्ध की मंशा को झटका लगा है। भारतीय सेना ने जम्मू कश्मीर से आतंकवादियों के नेटवर्क को तबाह कर दिया है। “

RELATED POSTS

View all

view all