Kangana Ranaut Birthday: अपने 37वें जन्मदिन पर परिवार सहित माता रानी के दरबार पहुंची कंगना रनौत, पूजा-अर्चना कर लिया आशीर्वाद
मार्च 23, 2024 | by pillar
Kangana Ranaut Birthday: कंगना रनौत आज अपना 37वां जन्मदिन मना रही है। इस खास मौके पर वे अपने परिवार के साथ माता रानी के दरबार पहुंची और…
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत आज 23 मार्च को अपना 37वां बर्थडे (Kangana Ranaut Birthday) मना रही है। इस खास मौके पर उनके फैंस उन्हें बधाइयां दे रहे है। वहीं अपने जन्मदिनके शुभ अवसर पर कंगना अपने पुरे परिवार सहित माता रानी का आशीर्वाद लेने मंदिर पहुंची। अभिनेत्री ने हाल ही में अपनी कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी है।
Kangana Ranaut Birthday पर लिया माता रानी का आशीर्वाद
दरअसल अपने जन्मदिन पर कंगना रनौत हिमाचल के प्रसिद्ध बगलामुखी जी के दर्शन करने पहुंची। इसके बाद उन्होंने शक्तिपीठ ज्वाला जी के भी दर्शन किए। सामने आई तस्वीरों में एक्ट्रेस को मंदिर में हवन और पूजा-पाठ करते देखा जा सकता है। इस दौरान एक्ट्रेस का पूरा परिवार उनके साथ नजर आया। लुक की बात करें तो कंगना इस दौरान ट्रेडिशनल लुक में नजर आई। सिर पर दुपट्टा और माथे पर तिलक लगाए वे काफी प्यारी लग रही थी।
बचपन से ज्वाला देवी के दर्शन करती हैं कंगना
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कंगना ने लिखा, “इस वर्ष भी मैंने अपने जन्मदिन पर माँ शक्ति के दर्शन किए। हिमाचल के विश्वप्रख्यात बग्लामुखी जी के दर्शन करने के बाद परिवार सहित शक्तिपीठ ज्वाला जी के भी दर्शन किए। इस प्राचीन शक्तिपीठ में माँ सती का स्वाधिस्ठान (जीभा) भाग गिरा था। यहां आदिकाल से ज्योति जल रही है, कोई जल, कोई पदार्थ उस ज्वाला को बुझा नहीं सकता। जब पंडित जी ने ज्वाला पर लोटे से जल डाला तो उस जल ने भी अग्नि धारण कर ली। हरा तरफ माता के इस दिव्य रूप के दर्शन से श्रद्धालु अचंभित होकर माँ शक्ति के गुणगान करने लगे। मैं बचपन में ज्वाला देवी के दर्शन नियमित रूप से करती थी। आज बहुत सालों बाद माता का बुलावा आया तो सबके सुख और मंगल की कामना की। जय माता दी।”
RELATED POSTS
View all