4pillar.news

सीमा-सचिन जैसा मामला, अब नसरुल्लाह के प्यार में पाकिस्तान पहुंची राजस्थान की अंजू

जुलाई 24, 2023 | by

A case like Seema Haider Sachin Meena, now Anju of Rajasthan reached Pakistan in love with Nasrullah

Seema Haider और Sachin Meena जैसा मामला सामने आया है। इस बार Rajasthan की Anju पाकिस्तान पहुंच गई है। उसे Pakistan के लड़के Nasrullah से फेसबुक पर प्यार हुआ था। एक तरफ सीमा हैदर अवैध तरीके से भारत आई है वहीं अंजू वैध वीजा के साथ पाकिस्तान गई है।

पाकिस्तान की सीमा हैदर जैसे मामले में यूपी की विवाहित और दो बच्चों की मां अंजू अपने प्रेमी से मिलने पाकिस्तान पहुँच गई है। दोनों मामलों में सिर्फ इतना अंतर है कि सीमा हैदर अवैध तरीके से भारत आई थीं जबकि अंजू वैध वीजा के साथ पाकिस्तान गई है। अंजू उत्तरप्रदेश के जालौन जिला के कैलोर गांव की रहने वाली है। वह वर्तमान में राजस्थान के अलवर जिला के भिवाड़ी में रहती है।  वह वीजा पर पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के नसरुल्लाह से मिलने गई है।

पुलिस ने क्या कहा ?

पाकिस्तान के टीवी चैनल के हवाले से खैबर पख्तूनख्वा के अपर दौर थाना प्रभारी जावेद खान ने बताया कि अंजू ने वैध तरीके से वाघा बॉर्डर के जरिए पाकिस्तान में प्रवेश किया था। वह पहले इस्लामाबाद गई उसके बाद खैबर पख्तूनख्वा में नसरुल्लाह से मिली। चूंकि वह वैध वीजा के साथ भारत पहुंची थी इस लिए पाकिस्तानी अधिकारीयों को मामले की जानकारी थी। अंजू अभी खैबर राज्य के मालाकंड जिला में है। उसे पाकिस्तान में 30 दिन रहने की अनुमति मिली है।

पाकिस्तान में है अंजू

वहीं,पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, अंजू फ़िलहाल नसरुल्लाह के घर पर ही है। पाकिस्तान पुलिस ने कहा कि अंजू परमिशन लेकर पाकिस्तान आई है। इसलिए हम उसे किसी से मिलने से नही रोक सकते।

नसरुल्लाह के परिवार वालों ने दावा किया है कि अंजू शादी के लिए नहीं बल्कि दर्शनीय स्थलों को देखने के लिए पाकिस्तान आई है। अंजू को मीडिया से मिलने की इजाजत नहीं दी गई है। वहीँ खुद अंजू का कहना है कि वह नसरुल्लाह से शादी करने के लिए यहां पहुंची है। अंजू नसरुल्लाह के साथ शादी कर पाकिस्तान में ही रहना चाहती है।

भिवाड़ी पहुंची पुलिस

मामला सामने आने के बाद जब पुलिस ने अंजू के घर भिवाड़ी जाकर पूछताछ की तो पता चला कि वह घर जयपुर घूमने के लिए कह कर घर से निकली थी। अंजू के पति अरविंद ने पुलिस को बताया कि वह जयपुर जाने की बात कह कर घर से निकली थी, बाद में पता चला कि वह पाकिस्तान चली गई है। भिवाड़ी के डीएसपी सुजीत शंकर ने मीडिया को बताया कि अंजू के परिवार की तरफ से कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। अंजू और उसका पति अरविंद भिवाड़ी में एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते हैं। दोनों की एक 15 साल की बेटी और 6 साल का बेटा है।

विदेश जाना चाहती थी

अंजू के पति अरविंद ने बताया कि अंजू ने साल 2020 में विदेश में नौकरी करने के लिए पासपोर्ट बनवाया था। उसे इस बात का अंदाजा नहीं था कि वह किसी के संपर्क में है।

RELATED POSTS

View all

view all