4PILLAR.NEWS

Latest Hindi News आज का समाचार

National

सीमा-सचिन जैसा मामला, अब नसरुल्लाह के प्यार में पाकिस्तान पहुंची राजस्थान की अंजू

Anju Pakistan: Seema Haider और Sachin Meena जैसा मामला सामने आया है। इस बार Rajasthan की Anju पाकिस्तान पहुंच गई है। उसे Pakistan के लड़के Nasrullah से फेसबुक पर प्यार हुआ था। एक तरफ सीमा हैदर अवैध तरीके से भारत आई है वहीं अंजू वैध वीजा के साथ पाकिस्तान गई है।

Anju Pakistan:पाकिस्तान पहुंची राजस्थान की अंजू

पाकिस्तान की सीमा हैदर जैसे मामले में यूपी की विवाहित और दो बच्चों की मां अंजू अपने प्रेमी से मिलने पाकिस्तान पहुँच गई है। दोनों मामलों में सिर्फ इतना अंतर है कि सीमा हैदर अवैध तरीके से भारत आई थीं जबकि अंजू वैध वीजा के साथ पाकिस्तान गई है। अंजू उत्तरप्रदेश के जालौन जिला के कैलोर गांव की रहने वाली है। वह वर्तमान में राजस्थान के अलवर जिला के भिवाड़ी में रहती है।  वह वीजा पर पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के नसरुल्लाह से मिलने गई है।

पुलिस ने क्या कहा ?

पाकिस्तान के टीवी चैनल के हवाले से खैबर पख्तूनख्वा के अपर दौर थाना प्रभारी जावेद खान ने बताया कि अंजू ने वैध तरीके से वाघा बॉर्डर के जरिए पाकिस्तान में प्रवेश किया था। वह पहले इस्लामाबाद गई उसके बाद खैबर पख्तूनख्वा में नसरुल्लाह से मिली। चूंकि वह वैध वीजा के साथ भारत पहुंची थी इस लिए पाकिस्तानी अधिकारीयों को मामले की जानकारी थी। अंजू अभी खैबर राज्य के मालाकंड जिला में है। उसे पाकिस्तान में 30 दिन रहने की अनुमति मिली है।

पाकिस्तान में है अंजू

वहीं,पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, अंजू फ़िलहाल नसरुल्लाह के घर पर ही है। पाकिस्तान पुलिस ने कहा कि अंजू परमिशन लेकर पाकिस्तान आई है। इसलिए हम उसे किसी से मिलने से नही रोक सकते।

नसरुल्लाह के परिवार वालों ने दावा किया है कि अंजू शादी के लिए नहीं बल्कि दर्शनीय स्थलों को देखने के लिए पाकिस्तान आई है। अंजू को मीडिया से मिलने की इजाजत नहीं दी गई है। वहीँ खुद अंजू का कहना है कि वह नसरुल्लाह से शादी करने के लिए यहां पहुंची है। अंजू नसरुल्लाह के साथ शादी कर पाकिस्तान में ही रहना चाहती है।

भिवाड़ी पहुंची पुलिस

मामला सामने आने के बाद जब पुलिस ने अंजू के घर भिवाड़ी जाकर पूछताछ की तो पता चला कि वह घर जयपुर घूमने के लिए कह कर घर से निकली थी। अंजू के पति अरविंद ने पुलिस को बताया कि वह जयपुर जाने की बात कह कर घर से निकली थी, बाद में पता चला कि वह पाकिस्तान चली गई है। भिवाड़ी के डीएसपी सुजीत शंकर ने मीडिया को बताया कि अंजू के परिवार की तरफ से कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। अंजू और उसका पति अरविंद भिवाड़ी में एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते हैं। दोनों की एक 15 साल की बेटी और 6 साल का बेटा है।

विदेश जाना चाहती थी

अंजू के पति अरविंद ने बताया कि अंजू ने साल 2020 में विदेश में नौकरी करने के लिए पासपोर्ट बनवाया था। उसे इस बात का अंदाजा नहीं था कि वह किसी के संपर्क में है।

pillar

4Pillar.News एक भारतीय डिजिटल समाचार मंच है, जिसकी स्थापना 2018 में की गई थी। यह मंच मुख्यतः स्वतंत्र, निष्पक्ष और सत्यनिष्ठ पत्रकारिता पर केंद्रित है। इसके चार मुख्य स्तंभ – निष्पक्षता, सत्यता, उत्तरदायित्व और पारदर्शिता – के आधार पर इसका नाम "4Pillar" रखा गया है।www.4PillarNews राजनीति, व्यवसाय, खेल, मनोरंजन, विज्ञान, प्रौद्योगिकी, और अंतरराष्ट्रीय समाचार सहित विभिन्न विषयों पर गहन और विश्लेषणात्मक समाचार प्रस्तुत करता है। यह समाचार प्लेटफॉर्म एक जिम्मेदार मीडिया स्रोत है, जहां खबरों की सटीकता और विश्वसनीयता पर विशेष ध्यान दिया जाता है।प्लेटफॉर्म का उद्देश्य पाठकों कों को गुणवत्तापूर्ण जानकारी और समाचार प्रदान करना है, जिससे वे सशक्त बन सकें और सूचित निर्णय ले सकें। 4Pillar.News का यह भी उद्देश्य है कि यह झूठी खबरों और प्रोपेगैंडा से मुक्त वातावरण बनाए रखे।इस मंच ने अपने शुरुआती वर्षों में ही व्यापक पहचान बनाई और सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफार्मों के माध्यम से अपनी पहुंच को व्यापक किया। 4Pillar News के संपादकीय और रिपोर्टिंग टीम में अनुभवी पत्रकार, लेखकों और विश्लेषकों का समूह शामिल है, जो तटस्थ और व्यापक दृष्टिकोण से समाचारों का प्रसार करते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *