Abhishek Bachchan से एक शो के दौरान दूसरे बच्चे के प्लानिंग के बारे में पूछा गया। यह सवाल सुनते ही अभिषेक शर्मा गए और उन्होंने कहा…
अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) लंबे समय से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बने हुए थे। इस कपल को लेकर कहा जा रहा था कि दोनों की शादीशुदा जिंदगी ठीक नहीं चल रही और जल्द ही दोनों का तलाक होने वाला है। हालाँकि कुछ दिनों पहले अभिषेक और ऐश्वर्या ने इन अफवाहों पर विराम लगा दिया है। वहीं अब जूनियर बच्चन से एक शो के दौरान दूसरे बच्चे को लेकर सवाल किया गया।
क्या दूसरा बच्चा करेंगे Abhishek Bachchan-Aishwarya Rai ?
दरअसल अभिषेक बच्चन हाल ही में रितेश देशमुख के शो ‘केस तो बनता है’ में पहुंचे थे। इस दौरान रितेश ने कहा अमिताभ जी, अभिषेक, ऐश्वर्या और आराध्या सभी का नाम A से शुरू होता है तो जया आंटी और श्वेता बचन ने ऐसा क्या कर लिया की उनके नाम J S से शुरू होते है। इसपर अभिषेक ने कहा ये उनसे पूछना पड़ेगा। ये हमारे परिवार की एक प्रथा सी बन गई है अभिषेक… आराध्या। इसके बाद रितेश कहते है आराध्या के बाद ? तब जूनियर बच्चन कहते है अगली पीढ़ी जब आएगी तब देखेंगे ना ? तब रितेश कहते है कि इतना कौन रुकता है।
इतना सुनते ही अभिषेक बच्चन पहले तो शर्मा जाते है और फिर वो कहते है कि- ‘उम्र का लिहाजा किया करो रितेश, मैं तुमसे बड़ा हूँ। तभी रितेश उनके पैर छूने लगते है और सभी लोग ठहाके लगाकर हंसने लगते है।
2007 में हुई थी शादी
बता दे कि Abhishek Bachchan और ऐश्वर्या राय ने साल 2007 में शादी रचाई थी। वहीं इसके बाद दोनों साल 2011 में एक बेटी आराध्या बच्चन के पेरेंट्स बने थे। अभिषेक और ऐश्वर्या अक्सर अपनी बेटी संग सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करते रहते है।
यह भी देखें : अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की लाड़ली आराध्या बच्चन का क्यूट वीडियो हुआ वायरल, आप भी देखें