Abhishek Verma Engagement : ये है मोहब्बतें फेम अभिषेक वर्मा ने की गर्लफ्रेंड इदित्रि से सगाई, शेयर की खूबसूरत तस्वीरें
नवम्बर 28, 2024 | by pillar
Abhishek Verma Engagement : ये है मोहब्बतें फेम एक्टर अभिषेक वर्मा ने अपनी गर्लफ्रेंड इदित्रि गोयल से सगाई कर ली है। हाल ही में दोनों की सगाई की कुछ तस्वीरें…
‘ये है मोहब्बतें’ टीवी का मशहूर सीरियल रह चूका है। इस शो ने कंई कलाकारों को घर-घर में पहचान दिलाई है। एक्टर अभिषेक वर्मा (Abhishek Verma) ने भी इस शो में आदित्य भल्ला का किरदार निभाया था, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था। वहीं अब अभिषेक को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड इदित्रि गोयल से सगाई कर ली है। हाल ही में उनकी इंगेजमेंट की कुछ तस्वीरें सामने आई है, जिसमें दोनों अपनी इंगेजमेंट रिंग फ्लॉन्ट करते नजर आ रहे है।
Abhishek Verma ने गर्लफ्रेंड इदित्रि से की सगाई
दरअसल कुछ समय पहले ही अभिषेक वर्मा ने अपनी सगाई की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है। इन तस्वीरों में उन्हें अपनी मंगेतर इदित्रि गोयल के साथ रोमांटिक पोज देते देखा जा सकता है। लुक की बात करें तो अभिषेक इस दौरान ब्लैक कलर के कुर्ते में काफी हैंडसम लग रहे थे, जिसे उन्होंने मैचिंग पैंट और शूज के साथ पेयर किए था। वहीं उनकी मंगेतर इदित्रि इस दौरान ब्लू कलर का खूबसूरत लहंगा पहने नजर आई।
इन तस्वीरों में दोनों एक दूजे के प्यार में खोए नजर आ रहे है। इसके साथ ही दोनों को अपनी इंगेजमेंट रिंग फ्लॉन्ट करते देखा जा सकता है।
Abhishek Verma ने गर्लफ्रेंड के लिए लिखा खास नोट
इन प्यारी सी तस्वीरों को शेयर करते हुए अभिषेक ने लिखा, “इसके पास कितना एटीट्यूड है, ये सुनने से लेकर ये कितना प्यारा है सुनने तक… यह किसी फिल्म की कहानी से कम नहीं है। हमने जो दिन साथ में बिताए है, वे खूबसूरत थे और मैं तुम्हारे साथ जीवन का सबसे कीमती अध्याय शुरू करने के लिए कंप्लीट महसूस कर रहा हूँ। भगवान आपका शुक्रिया जो आपने मुझे ऐसे इंसान से मिलवाया, जिसे मैं हमेशा परेशान कर सकता हूँ। मेरी दोस्त, मेरी वाइफ और मेरी लाइफ। मैं तुमसे प्यार करता हूँ।”
यह बी देखें : ‘ये है महोब्बतें’ की छोटी सी रूही आज हो गई है इतनी बड़ी, 15 साल की उम्र में खरीदा करोड़ों का घर
RELATED POSTS
View all