
बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार का 9 सितंबर को जन्मदिन था। उनके जन्मदिन के अवसर पर बॉलीवुड अभिनेत्री जूही चावला ने ऐसा तोहफा दिया जो खुद अक्षय कुमार के लिए बेहद खास है।
फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार ने इसी महीने 9 सितंबर को अपना 52 वां जन्मदिन मनाया। अपने जन्मदिन के अवसर पर अक्षय ने अपनी आने वाली फिल्म पृथ्वी राज की रिलीज डेट का भी ऐलान किया। वैसे तो अक्षय कुमार को अपने जन्मदिन के मौके पर फैंस और बॉलीवुड की तरफ से खूब बधाइयां मिली। लेकिन उनके जन्मदिन के मौके पर अभिनेत्री जूही चावला ने एक खास तोहफा दिया है।
जूही चावला ने अक्षय कुमार को दिया गिफ्ट
दरअसल जूही चावला ने अक्षय कुमार के जन्मदिन के मौके पर 100 पेड़ लगाने का संकल्प लिया है। अक्षय कुमार के जन्मदिन पर जूही चावला ने ट्वीट करते हुए लिखा ,” अक्षय कुमार के जन्मदिन को मनाने के लिए हम 100 पेड़ों को लगाने का संकल्प लेते हैं। जन्मदिन की बधाई हो अक्षय कुमार। ”
As our Khiladi Kumar is forever upbeat to champion a cause, to celebrate his birthday today we plegde a 100 trees as a part of the greater #CauveryCalling intiative. 😀 Happy Birthday @akshaykumar
— Juhi Chawla (@iam_juhi) September 9, 2019
जूही चावला के इस खास तोहफे से खुद अक्षय कुमार भी बहुत खुश हुए। उन्होंने ट्वीट करते हुए अभिनेत्री का धन्यवाद किया। उन्होंने लिखा ,” यह वास्तव में सबसे अच्छा उपहार हो सकता है। जो एक दोस्त दूसरे दोस्त को दे सकता है। किसी के लक्ष्य को पाने के लिए आपका यह समर्पण देख कर मैं काफी प्रभावित हूं। सदगुरु और कावेरी कॉलिंग की इस पहल का धन्यवाद। क्योंकि इस की बदौलत ही मैं एक अच्छे काम में भागिदार बन पाया हूं। आपको बता दें , अक्षय कुमार और कटरीना कैफ आने वाली फिल्म सूर्यवंशी में नजर आएंगे। अक्षय कुमार कटरीना कैफ बाथ टॉवल में आए नजर,फोटो हुई वायरल