अभिनेत्री कृति खरबंदा ने ब्लैक ऑउटफिट में किया पोल डांस,आप भी देखें वायरल वीडियो
बॉलीवुड अभिनेत्री कृति खरबंदा का लेटेस्ट पोल डांस वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। हाउसफुल 4 एक्ट्रेस का डांस वीडियो सोशल इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है।
अभिनेत्री कृति खरबंदा ने हाल ही में हैशटैग तैश बस्टर चैलेंज के साथ पोल डांस वीडियो साझा किया है। उनका ये डांस वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत पसंद किया जा रहा है। फैंस,अभिनेत्री के लेटेस्ट वीडियो को बार-बार देख रहे हैं।
इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में कृति खरबंदा ब्लैक ऑउटफिट में जबरदस्त डांस परफॉर्म करती हुई नजर आ रही है। वीडियो की पॉपुलैरिटी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि मात्र 22 घंटे में इसे 1,332,716 बार देखा जा चूका है और ये सिलसिला लगातार जारी है।
दरअसल,कृति खरबंदा को तैश बस्टर चैलेंज बॉलीवुड अभिनेता पुलकित सम्राट ने किया था। जिसको अभिनेत्री ने स्वीकार करते हुए शानदार अंदाज में पेश किया है। इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए कृति खरबंदा ने कैप्शन में लिखा,” चैलेंज स्वीकार है सम्राट ,यह मेरा तैश बस्टर चैलेंज है। ”
Here’s how #KritiKharbanda is killing time ahead of her next release #Taish. pic.twitter.com/LHVP9BfOSQ
— Filmfare (@filmfare) October 28, 2020
आपको बता दें,कृति खरबंदा ने तेलुगु फिल्म के जरिए अभिनय की शुरुआत की थी। कृति ने राज रिबूट के जरिए अपनी खास पहचान बनाई थी। कृति खरबंदा ने ‘शादी में जरूर आना’ कारवां ,वीरे दी वेडिंग जैसी फिल्मों में शानदार अभिनय किया है। कृति खरबंदा को आखरी बार ‘पागलपंती’ और ‘हाउसफुल 4’ फिल्मों में दिखा गया था। उनका अगला प्रोजेक्ट ‘वान’ है।
प्रातिक्रिया दे