
Aditi Pictures: अदिति राव हैदरी ने अपने मंगेतर और एक्टर सिद्धार्थ के बर्थडे पर कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर करते हुए उन्हें विश किया है। इन तस्वीरों के साथ एक्ट्रेस ने…
बॉलीवुड एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी कुछ दिनों पहले अपनी शादी को लेकर चर्चा में आ गई थी। दरअसल कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया था कि अदिति ने अपने बॉयफ्रेंड और एक्टर सिद्धार्थ संग गुपचुप शादी रचा ली है। हालाँकि ये खबर महज एक अफवाह निकली। सिद्धार्थ और अदिति ने शादी नहीं बल्कि सगाई की थी। कपल ने सोशल मीडिया पर अपने इंगेजमेंट की एक तस्वीर शेयर करते हुए अपने रिश्ते पर मुहर लगाई थी। वहीं आज 17 अप्रैल को सिद्धार्थ अपना 45वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे है। इस खास मौके पर उनकी मंगेतर ने एक प्यार भरा पोस्ट शेयर करते हुए उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएँ दी है।
Aditi Pictures: सिद्धार्थ के बर्थडे पर अदिति ने शेयर की ये तस्वीरें
दरअसल हाल ही में अदिती राव हैदरी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से सिद्धार्थ संग कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर की है। इन तस्वीरों में दोनों के बीच की प्यारी सी बॉन्डिंग साफ झलक रही है। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए अभिनेत्री ने लिखा, “हैप्पी बर्थडे मेरे मैनीकॉर्न, अंतहीन हंसी, फेयरी डस्ट और लूप पर खुशी। आपको और आपके द्वारा किए जाने वाले हर काम को और अधिक शक्ति। आपके फॉरएवर चीयरलीडर की तरफ से बड़ी सी झप्पी।’
इन सितारों ने भी दी बधाई
अदिति के इस पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स खूब रिएक्ट कर रहे है। कमेंट सेक्शन में कई फैंस ने कमेंट कर सिद्धार्थ को बर्थडे विश किया है। वहीं इसके अलावा भी नयनतारा, फराह खान, दीया मिर्जा, वैभव रेखी और जेनेलिया डिसूजा सहित कंई स्टार्स ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर तस्वीरें और वीडियो शेयर कर सिद्धार्थ को जन्मदिन की शुभकामनाएँ दी है।
- सुर्ख लाल जोड़ा पहन Siddharth की दुल्हन बनी Aditi Rao Hydari, कपल ने शेयर की अपनी शादी की नई तस्वीरें